जयपुर. प्रदेश में रविवार को कोरोना के 1,169 नए पॉजिटिव मामले देखने को मिले हैं और रविवार को राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 127 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 52,497 पहुंच गया है. वहीं बीते 24 घंटों में 11 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद प्रदेश में अब तक 789 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अजमेर से 98, अलवर से 26, बांरा से 34, बाड़मेर से 42, भरतपुर से 46, भीलवाड़ा से 23, बीकानेर से 29, बूंदी से 15, चित्तौड़गढ़ से 58, दौसा से 5, धौलपुर से 39, डूंगरपुर से 5, गंगानगर से 26, हनुमानगढ़ से 8, जयपुर से 127, जैसलमेर से 4, जालोर से 11, झालावाड़ से 18, झुंझुनू से 2, जोधपुर से 79, करौली से 19, कोटा से 115, नागौर से 34, पाली से 55, प्रतापगढ़ से 8, राजसमंद से 52, सवाई माधोपुर से 25, सीकर से 57, सिरोही से 31 और उदयपुर से 78 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं.