राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में सुपरिटेंडेंट सहित 116 लोग कोरोना पॉजिटिव, दूसरी जगह शिफ्ट किए जा रहे कैदी - 116 कैदी कोरोना पॉजिटिव

जयपुर के डिस्ट्रिक्ट जेल में जेल सुपरिटेंडेंट सहित 116 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन की ओर से विशेष हिदायत बरती जा रही है. इस मामले में जेल डीआईजी विकास कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जेल में क्या-क्या एहतियात बरती जा रही है.

जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल, Jaipur District Jail
जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में 116 लोग कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 16, 2020, 5:34 PM IST

Updated : May 16, 2020, 6:00 PM IST

जयपुर.डिस्ट्रिक्ट जेल में जेल सुपरिटेंडेंट सहित 116 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने के बाद जेल प्रशासन की ओर से विशेष हिदायत बरती जा रही है. अब जो भी नए कैदी जेल में आ रहे हैं उन सभी कैदियों को दौसा डिस्ट्रिक्ट जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही स्क्रीनिंग और अन्य मेडिकल चेकअप भी किया जा रहा है. वहीं जो कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उनका जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में ही कोरोना वार्ड बनाकर इलाज करने की कवायद तेज कर दी गई है.

जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में 116 लोग कोरोना पॉजिटिव

जेल डीआईजी विकास कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में 480 कैदी बंद है. जब शुरुआत में जेल अधीक्षक सहित 9 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए तो जेल में बंद तमाम कैदियों की कोरोना जांच करवाया गई. जिसके बाद अब तक कुल मिलाकर 116 संक्रमित लोग जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में मिल चुके हैं. वहीं कुछ कैदियों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जेल में सैनिटाइजेशन के साथ ही साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और जो पॉजिटिव केस सामने आए हैं उन्हें दूसरे कैदियों से बिल्कुल अलग रखा जा रहा है.

दौसा डिस्ट्रिक्ट जेल को बनाया गया कोरोना जेल...

जेल डीआईजी विकास कुमार ने बताया कि दौसा डिस्ट्रिक्ट जेल को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है. जेल में जो कैदी बंद थे उन्हें अन्य जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है. अब जो भी नए कैदी जेल में आ रहे हैं उन्हें दौसा डिस्ट्रिक्ट जेल में भेजा जा रहा है. जहां पर उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है और उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है. इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य का लगातार परीक्षण किया जा रहा है. यदि किसी में भी कोई संदिग्ध लक्षण मिल रहा है तो उसकी जांच करवाई जा रही है.

जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में 116 लोग कोरोना पॉजिटिव

स्क्रीनिंग और आइसोलेशन के बावजूद नजर नहीं आए कोरोना के लक्षण...

बाहर से आने वाला नया कैदी जेल में पहले से बंद अन्य कैदियों के संपर्क में ना आ सके इसके लिए यह व्यवस्था की गई है. डीआईजी जेल विकास कुमार ने बताया कि जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में आने वाले हर कैदी की स्क्रीनिंग की जा रही और उन्हें बकायदा आइसोलेशन वार्ड में कुछ दिनों के लिए रखा जा रहा है. जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल के जो 116 लोग अब तक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं उनमें से किसी में भी स्क्रीनिंग और आइसोलेशन के दौरान कोरोना के संक्रमण नहीं दिखाई दिए.

जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में 116 लोग कोरोना पॉजिटिव

पढ़ेंःRTE के तहत ढाई लाख तक की आय वालों के बच्चे स्कूलों में पढ़ेंगे नि:शुल्क

एक कैदी की तबीयत खराब होने पर जब उसे अस्पताल ले जाया गया और वहां जब उसका कोरोना टेस्ट किया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद जेल में बंद तमाम कैदियों की कोरोना जांच करवाई गई है और जांच रिपोर्ट में अब तक कुल 116 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

Last Updated : May 16, 2020, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details