राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस की परेड और प्रधानमंत्री की रैली में राजस्थान से शामिल होंगे एनसीसी के 116 कैडेट्स - एनसीसी कैडेट्स

गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड और प्रधानमंत्री की रैली में अबकी बार राजस्थान के 116 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे है. इन कैडेट्स को तीन शिविरों में 10 दिन का प्रशिक्षण दिया गया है. ये कैडेट्स विभिन्न मित्र राष्ट्रों में जाकर वहां की सांस्कृतिक विरासत और युवा संगठन के बारे में जानकारी लेकर अपने ज्ञान को समृद्ध करेंगे.

jaipur news, जयपुर की खबर
राजस्थान एनसीसी के 116 कैडेट्स गणतंत्र दिवस की परेड में होंगे शामिल

By

Published : Dec 29, 2019, 11:47 PM IST

जयपुर.गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री की रैली में इस बार राजस्थान के एनसीसी कैडेट्स भाग लेने जा रहे हैं. गणतंत्र दिवस पर होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए राजस्थान एनसीसी निदेशालय ने 116 कैडेट्स का चयन किया है. इन कैडेट्स का चयन कोटा, जोधपुर, उदयपुर और जयपुर ग्रुप मुख्यालयों के 48600 कैडेटों से किया गया है. जिसमें थल सेना के 88, नौसेना के 13 और वायु सेना के 15 कैडेट शामिल है.

राजस्थान एनसीसी के 116 कैडेट्स गणतंत्र दिवस की परेड में होंगे शामिल

इस दौरान दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले 116 एनसीसी कैडेट्स को उनकी कुशलता के आधार पर चयनित किया गया है, जो दिल्ली में 1 महीने के शिविर में राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का परिचय देंगे. साथ ही राजपथ परेड, प्रधानमंत्री रैली, सेनाओं से संबंधित विशिष्ट गतिविधियों, युद्ध क्षेत्र में कार्रवाई का संचालन, एयरो मॉडलिंग में रिमोट कंट्रोल उड़ान, विभिन्न वायुयानों के लघु प्रारूप बनाना, नौसेना के कैडेट्स की ओर से जलयानों के प्रारूप बनाने के साथ ही कैडेट्स अपने लाइन एरिया कौशल का प्रदर्शन करेंगे. साथ ही एनसीसी बीकानेर के 5 कैडेट्स घुड़सवारी प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे.

पढ़ें- मैं जीना चाहती हूं...बीमार हर्षिता को इलाज के लिए मदद की दरकार

बता दें कि दिल्ली भेजने से पहले इन कैडेट्स को तीन शिविरों में 10 दिन का प्रशिक्षण दिया गया. चयनित किए गए कैडेट्स नई दिल्ली में 31 दिसंबर से 29 जनवरी 2020 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगे. दिल्ली में आयोजित होने वाले शिविर में कैडेटों के व्यक्तित्व विकास को सर्वोपरि रखते हुए विभिन्न कसौटीओ पर उन्हें परखते हुए तीनों सेनाओं से बेस्ट कैडेट्स का चयन किया जाएगा. इसके साथ एक्सचेंज कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीसी महानिदेशालय नई दिल्ली की ओर से 17 निदेशालय से कैडेटों का चयन किया जाएगा. जिसके माध्यम से कैडेट विभिन्न मित्र राष्ट्रों में जाकर वहां की सांस्कृतिक विरासत और युवा संगठन के बारे में जानकारी लेकर अपने ज्ञान को समृद्ध करेंगे.

पढ़ें- फिल्म 'अंतर्व्यथा' की स्टार कास्ट पहुंची जयपुर, फिल्म का प्रमोशन किया

वहीं, दिल्ली शिविर के दौरान राजस्थान निदेशालय के क्रेडिट से अपने नृत्य और गीतों के माध्यम से राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का परिचय कराएंगे. इस दौरान एनसीसी कैडेट से उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के अध्यक्ष समेत एनसीसी के महानिदेशक से भी रूबरू होंगे. ये सभी कैडेट्स 30 दिसंबर 2019 को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. राजस्थान एनसीसी निदेशालय जयपुर की ओर से कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल संतोष रावत होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details