राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 115 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 22678 - covid 19 latest news

राजस्थान में शुक्रवार को बीते 12 घंटों में कोरोना के 115 नए मरीज सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 22 हजार 678 हो गया है. वहीं प्रदेश में अब तक 495 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
प्रदेश में कोरोना के 115 नए मामले आए सामने

By

Published : Jul 10, 2020, 11:29 AM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते 12 घंटों में 115 नए पॉजीटिव केस देखने को मिले हैं. वहीं, 4 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 22 हजार 678 हो गया है. अब तक कोरोना के कारण 495 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर से 10, अलवर से 9, भरतपुर से 9, बूंदी से 1, चित्तौड़गढ़ से 2, गंगानगर से 4, जयपुर से 22, झालावाड़ से 1, झुंझुनू से 5, कोटा से 6, नागौर से 7, पाली से 35, सवाई माधोपुर से 3 और टोंक से 1 पॉजिटिव मरीज शुक्रवार को देखने को मिला है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 9 लाख 87 हजार 272 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 9 लाख 60 हजार 369 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4 हजार 225 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट

पढ़ें-जयपुर शहर के इस होटल से पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी बिजली चोरी

बता दें कि प्रदेश में अब तक 17 हजार140 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 16 हजार 782 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में 495 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में कोरोना के 5 हजार 43 एक्टिव केस मौजूद है. जिसमें 5 हजार 833 प्रवासी शामिल है. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 155 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details