जयपुर. प्रदेश में जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में हर दिन कोरोना नया रिकॉर्ड बना रहा है. ये रिकॉर्ड है एक हजार आंकड़े को क्रॉस करना. इन दिनों आंकड़ा एक हजार के पार ही आ रहा है जो काफी चिंताजनक है. बुधवार को कुल 1144 कोरोना पॉजिटिव के नए केस सामने आए.
कोरोना मीटर की सुई प्रदेश में पॉजिटिव आंकड़ो के साथ रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसी के चलते बुधवार को सबसे अधिक 253 केस अकेले अलवर जिले में दर्ज हुए हैं. वहीं, इसके बाद जोधपुर में 154 नए केस सामने आए. साथ ही राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर 47, बांसवाड़ा 17, बारां 4, बाड़मेर 53, भरतपुर 51, भीलवाड़ा 29, बूंदी 3, चितौड़गढ़ 2, चुरू 16, दौसा 10, डूंगरपुर 11, गंगानगर 19, हनुमानगढ़ 6, जयपुर 102, जालोर 24, झालावाड़ 5, झुंझुनू 7, करौली 2, कोटा 45, नागौर 17, पाली 76, प्रतापगढ़ 1, राजसमंद 24, सवाई माधोपुर 3, सीकर 57, सिरोही 27 और उदयपुर से 79 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.