जयपुर. प्रदेश में कोरोना हर दिन अपने नए रिकॉर्ड बना रहा है. बीते 2 दिन में प्रदेश से 2,000 से अधिक पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं रविवार को प्रदेश से एक बार फिर रिकॉर्ड 1,132 पॉजिटिव के सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 36,430 हो गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटों में 11 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद प्रदेश में अब तक 624 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. प्रदेश में रविवार को जोधपुर से सबसे अधिक 239 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. वहीं अकेले अलवर से 150 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अजमेर से 36, अलवर से 150, बारां से 11, बाड़मेर से 28, भरतपुर से 49, बीकानेर से 82, बूंदी से 29, चित्तौड़गढ़ से 5, चूरू से 36, दौसा से 6, धौलपुर से 37, डूंगरपुर से 6, गंगानगर से 5, हनुमानगढ़ से 3, जयपुर से 71, जैसलमेर के 5, जालौर से 11, झालावाड़ से 50, झुंझुनू से 14, जोधपुर से 239, करौली से 23, कोटा से 68, नागौर से 49, पाली से 45, प्रतापगढ़ से 2, राजसमंद से 7, सवाई माधोपुर से 9, सीकर से 20, टोंक से 2, उदयपुर से 33 और अन्य राज्य से 1 पॉजिटिव मरीज देखने को मिला है.