राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Covid-19 Update: प्रदेश में 1,124 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 46,679 पर

प्रदेश में मंगलवार को 1,124 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 46,679 पर पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को 13 लोगों की इस बीमारी से मौत हो हुई.

Death due to corona in Rajasthan,  New Corona case in Rajasthan
राजस्थान कोविड-19 अपडेट

By

Published : Aug 4, 2020, 10:30 PM IST

जयपुर.प्रदेश में मंगलवार को 1,124 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 46,679 पर पहुंच गया. इसके अलावा मंगलवार को 13 मरीजों की मौत दर्ज की गई. जिसके बाद राजस्थान में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 732 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट

मंगलवार को सबसे अधिक केस अलवर, बीकानेर, जयपुर और कोटा से देखने को मिले हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर से 57, अलवर से 154, बांसवाड़ा से 3, बारां से 40, बाड़मेर से 37, भरतपुर से 50, भीलवाड़ा से 99, बीकानेर से 80, बूंदी से 8, चित्तौड़गढ़ से 13, चूरू से 12, दौसा से 8, धौलपुर से 63, डूंगरपुर से 24, श्रीगंगानगर से 1, हनुमानगढ़ से 7, जयपुर से 98, जैसलमेर से 3, झालावाड़ से 20, जोधपुर से 52, करौली से 13, कोटा से 146, पाली से 72, सीकर से 12, सिरोही से 1, टोंक से 18, उदयपुर से 32 और अन्य राज्य से एक पॉजिटिव मरीज देखने को मिला है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट

पढ़ें-नहीं रहा नाहरगढ़ का 'राजा'...दुनिया को कह दिया अलविदा

इसके अलावा प्रदेश में अब तक 15,92,318 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 15,45,391 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 248 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 32,832 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 31,231 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

वहीं, अब तक प्रदेश में 732 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 13,115 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 8,021 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details