जयपुर. प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 110 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3,18,820 पर पहुंच गई है. इसके अलावा 24 घंटों में एक मरीज की मौत भी दर्ज की गई है. प्रदेश में अब तक 2781 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि, बीते 24 घंटों में प्रदेश के 14 जिलों से संक्रमण का एक भी मामला देखने को नहीं मिला है.
पढ़ें-कारगर साबित हो रही Corona Vaccine, दावा-राजस्थान में अभी तक कोई मेजर साइड इफेक्ट नहीं
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अजमेर से 5, बांसवाड़ा से 5, बाड़मेर से 1, भरतपुर से 1, भीलवाड़ा से 7, चित्तौड़गढ़ से 4, डूंगरपुर से 4, गंगानगर से 3, जयपुर से 24, झालावाड़ से 1, झुंझुनू से 1, जोधपुर से 12, कोटा से 21, नागौर से 4, राजसमंद से 3, सवाई माधोपुर से 2, सीकर से 2, सिरोही से 1 और उदयपुर से 9 नए संक्रमित मामला देखने को मिले हैं.
प्रदेश में एक्टिव की संख्या 1409 रह गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटों में प्रदेश के 14 जिलों से संक्रमण का एक भी मामला देखने को नहीं मिला है, जिसमें अलवर बारा, बीकानेर, बूंदी, चूरू, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, करौली, पाली, प्रतापगढ़ और टोंक जिला शामिल है.