राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीआईडी क्राइम ब्रांच ने मारा छापा, 110 किलो नकली ड्राई फ्रूट्स बरामद - ड्राई फ्रूट्स मार्केट में छापेमारी

जयपुर में नकली ड्राई फ्रूट्स बेचने वालों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को कार्रवाई की. इस दौरान शहर की दो दुकानों से 110 किलो नकली ड्राइ फ्रूट्स बरामद किए (110 kg of fake dry fruits seized in Jaipur) गए.

110 kg of fake dry fruits seized in Jaipur in a raid by CID crime branch and CMHO
सीआईडी क्राइम ब्रांच ने मारा छापा, 110 किलो नकली ड्राई फ्रूट्स बरामद

By

Published : Sep 8, 2022, 8:30 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने जयपुर में नकली ड्राई फ्रूट्स बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. गुरुवार को सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने सीएमएचओ टीम के साथ दीनानाथ की गली में स्थित ड्राई फ्रूट्स मार्केट में छापेमारी कार्रवाई के दौरान करीब 110 किलो नकली ड्राइ फ्रूट्स बरामद किए (Fake Dry Fruits seized in Jaipur) गए.

एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरडा के मुताबिक पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने सीएमएचओ टीम के साथ दीनानाथ की गली में स्थित ड्राई फ्रूट मार्केट में संचालित बालाजी ट्रेडर्स और महेश ट्रेडर्स की दुकानों पर भारी मात्रा में नकली ड्राई फ्रूट बरामद किए गए हैं. अनुपयोगी ड्राई फ्रूट और अन्य पदार्थों से मिश्रित नकली ड्राई फ्रूट्स बरामद हुए हैं. जिनमें 88 किलो मिश्रित और अनुपयोगी बदाम कतरन, 22 किलो मिश्रित और अनुपयोगी पिस्ता कतरन जब्त किया गया है. नकली ड्राइफ्रूट्स बेचने वालों के खिलाफ सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन में टीम गठित की गई.

पढ़ें:खबरदार ! आप कर रहे हैं मिलावटी घी का सेवन? जानिए कैसे करें असली-नकली में फर्क

डीआईजी क्राइम ब्रांच राहुल प्रकाश के मुताबिक बालाजी ट्रेडर्स और महेश ट्रेडर्स की दुकान पर सीएमएचओ टीम के सहयोग से कार्रवाई की गई. सीएमएचओ टीम के डॉक्टर विजय सिंह फौजदार, सीएमएचओ प्रथम रतन सिंह गोदारा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश कुमार को साथ लेकर दुकानों को चेक किया गया, तो वहां पर भारी मात्रा में अनुपयोगी ड्राइ फ्रूट्स और अन्य पदार्थों से मिश्रित नकली ड्राई फ्रूट्स बरामद हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details