जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने जयपुर में नकली ड्राई फ्रूट्स बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. गुरुवार को सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने सीएमएचओ टीम के साथ दीनानाथ की गली में स्थित ड्राई फ्रूट्स मार्केट में छापेमारी कार्रवाई के दौरान करीब 110 किलो नकली ड्राइ फ्रूट्स बरामद किए (Fake Dry Fruits seized in Jaipur) गए.
एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरडा के मुताबिक पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने सीएमएचओ टीम के साथ दीनानाथ की गली में स्थित ड्राई फ्रूट मार्केट में संचालित बालाजी ट्रेडर्स और महेश ट्रेडर्स की दुकानों पर भारी मात्रा में नकली ड्राई फ्रूट बरामद किए गए हैं. अनुपयोगी ड्राई फ्रूट और अन्य पदार्थों से मिश्रित नकली ड्राई फ्रूट्स बरामद हुए हैं. जिनमें 88 किलो मिश्रित और अनुपयोगी बदाम कतरन, 22 किलो मिश्रित और अनुपयोगी पिस्ता कतरन जब्त किया गया है. नकली ड्राइफ्रूट्स बेचने वालों के खिलाफ सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन में टीम गठित की गई.