जयपुर. स्वायत्त शासन विभाग ने नगर निगम प्रशासन के जोन बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. नवगठित 250 वार्डों का विधानसभा क्षेत्र के अनुसार 11 नए जोन बनाए गए हैं. जयपुर ग्रेटर के विधानसभा क्षेत्रानुसार 7 जबकि हेरिटेज के विधानसभा क्षेत्रानुसार 4 नए जोन बनाए गए हैं.
जयपुर में नगर निगम अब तक 8 जोन में बंटा हुआ है लेकिन अब जयपुर में वार्ड परिसीमन होने के बाद किए गए 250 वार्डों के लिए 11 जोन बनाए गए हैं. विधानसभा क्षेत्र अनुसार जोन की सीमा निर्धारित की गई है. जयपुर ग्रेटर में 7 जबकि हेरिटेज जयपुर में 4 जोन बनाए गए हैं. जयपुर नगर निगम के परिक्षेत्र में 10 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिनमें विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, सांगानेर, बगरू, मालवीय नगर, जयपुर ग्रेटर में शामिल हैं. जबकि आमेर, हवामहल, सिविल लाइंस, किशनपोल और आदर्श नगर हेरिटेज जयपुर में आते हैं.