राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के दोनों निगमों में अब 11 जोन, हेरिटेज में 4 तो ग्रेटर में 7 जोन - राजस्थान न्यूज

जयपुर में वार्ड परिसीमन के बाद 250 वार्डों के लिए 11 जोन बनाए गए हैं. वहीं, जयपुर ग्रेटर में 7 जोन बनाए गए हैं, जबकि हेरिटेज जयपुर में 4 जोन बनाए गए हैं.

jaipur municipal Corporation, राजस्थान न्यूज
विधानसभा क्षेत्र के अनुसार 11 नए जोन बने

By

Published : Mar 15, 2020, 10:31 AM IST

जयपुर. स्वायत्त शासन विभाग ने नगर निगम प्रशासन के जोन बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. नवगठित 250 वार्डों का विधानसभा क्षेत्र के अनुसार 11 नए जोन बनाए गए हैं. जयपुर ग्रेटर के विधानसभा क्षेत्रानुसार 7 जबकि हेरिटेज के विधानसभा क्षेत्रानुसार 4 नए जोन बनाए गए हैं.

विधानसभा क्षेत्र के अनुसार 11 नए जोन बने

जयपुर में नगर निगम अब तक 8 जोन में बंटा हुआ है लेकिन अब जयपुर में वार्ड परिसीमन होने के बाद किए गए 250 वार्डों के लिए 11 जोन बनाए गए हैं. विधानसभा क्षेत्र अनुसार जोन की सीमा निर्धारित की गई है. जयपुर ग्रेटर में 7 जबकि हेरिटेज जयपुर में 4 जोन बनाए गए हैं. जयपुर नगर निगम के परिक्षेत्र में 10 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिनमें विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, सांगानेर, बगरू, मालवीय नगर, जयपुर ग्रेटर में शामिल हैं. जबकि आमेर, हवामहल, सिविल लाइंस, किशनपोल और आदर्श नगर हेरिटेज जयपुर में आते हैं.

यह भी पढ़ें.जर्मन पर्यटक की चित्तौडगढ़ के होटल में संदिग्ध मौत, जयपुर भेजा गया शव

  • जयपुर ग्रेटर
नए जोन नए वार्ड विधानसभा
विद्याधर नगर जोन 21 विद्याधर नगर
मुरलीपुरा जोन 21 विद्याधर नगर
झोटवाड़ा जोन 22 झोटवाड़ा
सांगानेर जोन 20 सांगानेर
मानसरोवर जोन 19 सांगानेर
अजमेर रोड जोन
21 बगरू
मालवीय नगर जोन 26 मालवीय नगर
  • जयपुर हेरिटेज
नए जोन नए वार्ड विधानसभा
हवामहल जोन 30 हवामहल +आमेर
सिविल लाईन जोन 24 सिविल लाईन
किशनपोल जोन 21 किशनपोल
आदर्श नगर जोन 25 आदर्श नगर

चूंकि, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 42 नए वार्ड हैं, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 39 नए वार्ड हैं. ऐसे में इन दोनों विधानसभाओं में 2 जोन बनाए गए हैं. जबकि आमेर विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ 4 नए वार्ड हैं. ऐसे में इसे हवामहल जोन के साथ जोड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details