जयपुर. राजधानी के मालवीय नगर थाना इलाके में स्थित सेंट एंसेल्म स्कूल की कक्षा 6 में पढ़ने वाली एक 11 वर्षीय छात्रा ने शुक्रवार को तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया . बता दें कि छात्रा की ओर से आत्महत्या करने का प्रयास करने पर स्कूल में हड़कंप मच गया. वहीं, छात्रा को गंभीर अवस्था में स्कूल स्टाफ नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. इसके बाद छात्रा के परिजन और पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी गई. वहीं, सूचना पर पहुंचे परिजन छात्रा को इलाज के लिए दूसरे निजी अस्पताल में लेकर चले गए.
बता दें कि घटनाक्रम की सूचना पर पुलिस ने स्कूल में पहुंच मौका मुआयना किया और साथ ही वहां मौजूद स्टाफ से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली. एडिशनल डीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी ने बताया कि कक्षा 6 में पढ़ने वाली 11 वर्षीय छात्रा रिद्धिमा माहेश्वरी ने शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी हो जाने के बाद तीसरी मंजिल की रेलिंग पर चढ़कर छलांग लगा दी. उन्होंने बताया कि छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया अभी इसके बारे में कोई भी जानकारी हाथ नहीं लगी है.