जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में मंगलवार को 11 वर्षीय किशोर ने पंखे से चुन्नी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर मुहाना थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो किशोर का शव पंखे से बंधी चुन्नी पर झूलता हुआ पाया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और प्रकरण की जांच में जुट गई.
11 वर्षीय किशोर ने पंखे से फंदा लगा की आत्महत्या वहीं, 11 वर्षीय किशोर की ओर से इस तरह से आत्महत्या का कदम उठाए जाने के प्रकरण के सामने आने के बाद पुलिस भी काफी हैरान है. हत्या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.
पढ़ें-चूरू में अवैध शराब की 550 पेटी से भरा ट्रक जब्त, UP का रहनेवाला आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी साउथ योगेश दाधीच ने बताया कि मुहाना थाना इलाके में कीड़ों की ढाणी स्थित राजीव गांधी आवास योजना में रह रहे एक परिवार के 11 वर्षीय किशोर ने पंखे से चुन्नी का फंदा बांधकर आत्महत्या कर ली. पंखे से चुन्नी का फंदा बांधने के बाद किशोर ने गैस सिलेंडर पर चढ़कर फंदा गले में फंसाया और झूल गया. हालांकि, 11 वर्षीय किशोर ने आत्महत्या का यह कदम क्यों उठाया अब तक इसके पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं.
पुलिस ने किशोर के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल, पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है. पुलिस ने किशोर का मोबाइल फोन जप्त किया है, जिसकी जांच की जा रही है.