जयपुर.शहर के कानोता थाना इलाके में जेडीए की ओर से संचालित किए जा रहे बगराना क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार हुए 11 लोगों का 3 दिन बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं जुटा सकी है. वहीं क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार हुए लोगों में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित भी पाया गया है, जिसने प्रशासन की चिंता को और भी बढ़ा दिया है. फरार हुए लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम का भी गठन किया गया है, लेकिन उसके बावजूद भी अब तक फरार हुए लोगों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है.
पुलिस की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटर में 105 लोगों को क्वॉरेंटाइन करवाया गया था, जिनमें से 11 लोग वहां से भाग निकले. पुलिस की ओर से बगराना क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन कराए गए 105 लोगों में से 11 लोगों के भागने की जानकारी, उस वक्त हाथ लगी जब सिक्योरिटी के लोगों ने क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की गिनती की और तब 11 लोग कम मिले. इसके बाद जेडीए अधिकारियों की ओर से कानोता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई.
वहीं क्वॉरेंटाइन किए गए 105 लोगों में से 78 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित पाए गए लोगों में एक युवक वह भी शामिल है, जो क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार हुआ है. क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार हुआ संक्रमित युवक शिप्रापथ थाना इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसका नाम कमल डोली है, जो कि अब तक अपने घर नहीं पहुंचा है. क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार हुए सभी 11 लोग अब तक अपने घर नहीं पहुंचे हैं, जो संभवत पुलिस की गिरफ्तारी के डर से अपने किसी परिचित या नजदीकी के घर में छिपे हो सकते हैं.