राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Update: राजस्थान में तीसरी मौत, Positive केस का कुल आंकड़ा पहुंचा 129 - jaipur news

राजस्थान में गुरुवार को 11 तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. प्रदेश में बुधवार के दिन कुल 27 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. गुरुवार के दिन अबतक कुल 9 नए मरीजों के साथ कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 129 हो गई है.

corona update, tracker, कोरोना अपडेट, कोरोना खबर, कोरोना  ट्रैकर
कोरोना ट्रैकर

By

Published : Apr 2, 2020, 9:53 AM IST

Updated : Apr 2, 2020, 12:16 PM IST

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में अलवर के एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई. मरीज बर्न वार्ड में कोरोना की चपेट में आ गया था. इससे प्रदेश में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा अब 3 पहुंच गया है.

कोरोना वायरस से प्रदेश में अब हालात चिंताजनक बनने लगे हैं और गुरुवार को प्रदेश में 11 तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ प्रदेश में गुरुवार को कुल 27 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 120 पहुंच गई हैं.

प्रदेश में तबलीगी जमात के 11 लोग Corona Positive

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले कुल 11 मरीज कोरोना वायरस पॉजिटिव सामने आए हैं. जिसमें 7 मरीज चूरू से और 4 मरीज टोंक से शामिल हैं. ऐसे में अब प्रदेश के हालात चिंताजनक बनने लगे हैं. इसके अलावा गुरुवार को कुल 27 मरीज कोरोना वायरस के प्रदेश में सामने आए हैं. जिसमें अकेले जयपुर से 13 मामले शामिल हैं.

covid-19 ट्रैकर

पढ़ेंःकोरोना संकट में मदद के लिए उठे हाथ, पूर्व मंत्री ने घर-घर जाकर की मदद

जानकारी के अनुसार अलवर का एक मरीज जो सवाई मानसिंह अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती था, वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जयपुर से कुछ तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले लोगों को जयपुर के आरयूएचएस हॉस्पिटल के आइसोलेशन में भी रखा गया है. वहीं चिकित्सा विभाग ने अब तक प्रदेश में 6557 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं, जिसमें 6289 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं.

इसके अलावा 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव आई है और 11 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में भीलवाड़ा से 26, झुंझुनू से 8, जयपुर से 34, पाली से 1, प्रतापगढ़ से 2, सीकर से 1, जोधपुर से 8 , ईरान से आए हुए भारतीय 18, डूंगरपुर से 3, चूरू से 8, अजमेर से 5, अलवर से 2 और टोंक 4 मामले सामने आए हैं.

Last Updated : Apr 2, 2020, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details