जयपुर.राजधानी के बगराना में जेडीए के बीएसयूपी फ्लैट्स में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर से मंगलवार रात 11 लोग भाग गए. बुधवार शाम को जेडीए की ओर से निगरानी के लिए लगाए गए लोगों को इसकी जानकारी मिली. उसके बाद उन्होंने कानोता थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.
सेंटर प्रभारी मनोज दूबे के मुताबिक, बुधवार शाम को संख्या कम होने पर मिलान किया गया, तो सामने आया कि 105 में से 11 लोग कम हैं. इन सभी के कोविड- 19 टेस्ट हो चुके हैं. लेकिन रिपोर्ट आनी अभी बाकी हैं. वहीं सेंटर पर पुलिस आयुक्त द्वारा सातों कार्य दिवस में 24 घंटे प्रत्येक मंजिल पर सुरक्षा कार्मिक नियुक्त करने का दावा किया गया था. लेकिन बताया जा रहा है कि फिलहाल यहां पूरे सेंटर पर महज पांच पुलिसकर्मी ही तैनात हैं.
यह भी पढ़ें:युवाओं के Free Vaccination के लिए अपने वेतन का हिस्सा देंगे IAS और RAS अधिकारी