जयपुर. अनलॉक-2.0 में रेलवे प्रशासन ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है तो वहीं अब हवाई यात्रियों के लिए भी एक राहत की खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि अनलॉक-2.0 में हवाई सेवा को बढ़ाने के लिए तैयारी की जा रही है. एयरलाइंस ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को जयपुर एयरपोर्ट से 11 नई फ्लाइट शुरू करने का शेड्यूल भी दिया है.
जयपुर एयरपोर्ट से शुरू होंगी 11 नई फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट से देश के 9 प्रमुख शहरों के लिए रोजाना औसतन 15 फ्लाइटें संचालित हो रही हैं. इनमें 11 के संचालन को अनुमति मिली तो जयपुर एयरपोर्ट से 16 शहरों के लिए औसतन 26 फ्लाइट रोजाना संचालित होंगी, जिससे जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी और वह अपने शहरों के लिए हवाई यात्रा का भी उपयोग कर सकेंगे.
25 मई से शुरू हुआ था संचालन...
जयपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो जयपुर एयरपोर्ट पर 25 मई से दोबारा से हवाई संचालन शुरू हुआ था और जयपुर एयरपोर्ट से 13 शहरों के लिए 21 फ्लाइट का शेड्यूल भी दिया गया था, लेकिन उस शेड्यूल की बात की जाए तो उसमें 1 दिन भी 15 फ्लाइटों से ज्यादा संचालित नहीं हुई हैं. हालांकि अब जैसे-जैसे जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार में बढ़ोतरी हो रही है, उसी प्रकार एयरलाइंस कंपनियां भी अपने फ्लाइटों की संख्या बढ़ाने को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन को प्रस्ताव भी भेज रही हैं.
यह भी पढ़ें-मंत्री अशोक चांदना ने सतीश पूनिया पर की अशोभनीय टिप्पणी
बता दें कि जब 25 मई से फ्लाइट संचालन शुरू हुआ था तो इसमें जयपुर, जालंधर, अमृतसर और उदयपुर की फ्लाइट संचालित होनी थी, लेकिन फ्लाइट संचालन को 1 महीने से ज्यादा हो चुका है. एक बार भी इन चारों के लिए फ्लाइट संचालित नहीं हुई हैं, जिससे आने वाले दिनों में इन शहरों के लिए फ्लाइट संचालन शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
इन शहरों के लिए शुरू हो सकती हैं फ्लाइटें...
- जयपुर से देहरादून के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट सुबह 6:35 बजे.
- जयपुर से जैसलमेर के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट सुबह 10:10 बजे.
- जयपुर से जालंधर के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट सुबह 7:20 बजे.
- जयपुर से उदयपुर के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट सुबह 10:00 बजे.
- जयपुर से अहमदाबाद के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट रात 9:50 बजे.
- जयपुर से मुंबई के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट रात 9:10 बजे.
- जयपुर से सूरत के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट सुबह 5:45 बजे.
- जयपुर से अमृतसर की स्पाइस जेट की फ्लाइट शाम 5:55 बजे.
- जयपुर से कोलकाता के लिए इंडिगो की फ्लाइट दोपहर 12:50 बजे.
- जयपुर से बेंगलुरु के लिए एयर एशिया की फ्लाइट सुबह 9:25 बजे.
- जयपुर से बेंगलुरु की फ्लाइट एयर एशिया की शाम 7:45 बजे.