जयपुर.राजधानी जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सोमवार को 404 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया है. अब तक कुल 12,419 वाहन जब्त हो चुके हैं. वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में 11 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि अब तक कुल 351 व्यक्ति गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं ड्रोन कैमरों से भी इलाके में निगरानी रखी जा रही है.
बता दें कि क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर आरएसी और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. कोविड-19 से सुरक्षा के लिए राउंड-द-क्लॉक पुलिस बल नियोजित किया गया है. जिसके तहत पुलिस बल क्वॉरेंटाइन सेंटर परिसर में ही रहेगा. क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रहने वाले पुलिसकर्मियों का घर या थानों पर जाना निषेध किया गया है. क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर पुलिसकर्मियों को मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए हैं. जयपुर परकोटा क्षेत्र में आरएसी कंपनियों के साथ बॉर्डर होमगार्ड्स को तैनात किया गया है. कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और दुष्प्रचार करने वालों पर पुलिस निगरानी रख रही है.
जयपुर में इन जगहों पर लगा कर्फ्यू
राजधानी जयपुर में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आदर्श नगर, लालकोठी, खोह-नागोरियान, विधायकपुरी, चित्रकूट, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, शिप्रा पथ, करणी विहार, विद्याधर नगर और मुहाना थाना इलाके में चिन्हित एरिया के अंदर कर्फ्यू लागू किया गया है. ब्रह्मपुरी थाना इलाके में शंकर नगर पुलिया से कृष्णा मैरिज गार्डन तक का उत्तरी भाग, कृष्णा मैरिज गार्डन से कागदीवाड़ा पुलिया तक का पूर्वी भाग, शंकर नगर पुलिया से कागदीवाड़ा पुलिया तक का पश्चिमी भाग व संपूर्ण शंकर नगर तक कर्फ्यू है.
वहीं पुलिस थाना मालपुरा गेट सांगानेर जयपुर में जामा मस्जिद से पश्चिम दिशा में स्थित हाजी अब्दुल वहीद देशवानी का मकान नंबर 13/2 कागजी मोहल्ला में संपूर्ण वीआईपी गली का क्षेत्र और जामा मस्जिद से दक्षिण दिशा में स्थित शकूर का मकान व तेजाजी मंदिर काजी मोहल्ला तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू इलाके में आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. पुलिस की ओर से कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. साथ ही निर्भया स्क्वाड द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-मॉडिफाइड लॉकडाउन : कुछ छूट के साथ रहेगी बेहद सख्ती, मास्क नहीं लगाया तो हो सकती है जेल