राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Police in Action: नकबजनी और चेन स्नेचिंग के 11 आरोपी गिरफ्तार, कई वारदातों का हुआ खुलासा

जयपुर पुलिस ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से नकबजनी, चेन स्नेचिंग और चोरी करने के मामलों में आरोपी 11 बदमाशों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया (11 accused of theft and chain snatching arrested) है. इनसे सोने-चांदी के जेवरात व एक आरोपी से देसी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में कई वारदातों को अंजाम देना कबूला है.

11 accused of theft and chain snatching arrested in Jaipur, many cases solved
Jaipur Police in Action: नकबजनी और चेन स्नेचिंग के 11 आरोपी गिरफ्तार, कई वारदातों का हुआ खुलासा

By

Published : Oct 7, 2022, 9:39 PM IST

जयपुर. राजधानी में बढ़ती चोरी, नकबजनी और चेन स्नेचिंग की वारदातों को लेकर नॉर्थ जिला स्पेशल टीम, भट्टा बस्ती और नाहरगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर शुक्रवार को अलग-अलग मामलों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए (gold and silver ornaments recovered from thieves) हैं. वहीं एक आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. आरोपियों से डेढ़ दर्जन नकबजनी और आधा दर्जन चेन स्नेचिंग की वारदातों का खुलासा हुआ है.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक शहर के अलग-अलग इलाकों में लगातार चोरी, नकबजनी और चेन स्नेचिंग की वारदातें सामने आ रही थीं. इन वारदातों की रोकथाम के लिए जयपुर नॉर्थ पुलिस की ओर से विशेष अभियान शुरू किया गया. अभियान के तहत भट्टा बस्ती और नाहरगढ़ थाना पुलिस ने डीएसटी नॉर्थ टीम के साथ कार्रवाई कर अलग-अलग गिरोहों से जुड़े 11 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:Interstate thief gang members arrested: नंगे पांव नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाली दिल्ली की गैंग का खुलासा, 5 बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने जयसिंह पुरा खोर निवासी आरोपी जहीर खान, रसीद, सरफराज, इलियास शाह, रईस, सोहेल खान, जुबेर पिंडारी, रामगंज निवासी आमिर, रामगंज निवासी सलमान मौलाना खान, सुभाष चौक निवासी मोहम्मद ईशान और गलता गेट निवासी वैभव और अंकित को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, लूटी गई सोने की चेन भी बरामद की हैं. पुलिस ने इन बदमाशों से एक देशी कट्टा और 3 कारतूस भी बरामद किए हैं.

पढ़ें:डूंगरपुर: चोरी, नकबजनी और लूटपाट के 10 से अधिक मुकदमों में दस साल से फरार चल रहे 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार नशे की लत के चलते ये बदमाश चोरी, नकबजनी और चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते और माल को सस्ते दामों में बेचकर नशा करते थे. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से करीब एक दर्जन वारदातों का खुलासा सामने आया है. वहीं पुलिस की ओर से चोरी और चेन स्नेचिंग की वारदातों का खुलासा करने के बाद कई पीड़ित थाने पहुंचे और पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित कर उन्हें सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details