राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

25 जनवरी को मनाया जाएगा 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह, 23 अधिकारी-कर्मचारियों का होगा सम्मान - Jaipur News

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10वां 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' समारोह प्रदेश भर में 25 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा. समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे. साथ ही कार्यक्रम में बेहतरीन कार्य के लिए 23 अधिकारी और कर्मचारियों का सम्मान होगा.

10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह , Jaipur News
25 जनवरी को मनाया जाएगा 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह

By

Published : Jan 23, 2020, 7:34 PM IST

जयपुर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10वां 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' समारोह प्रदेश भर में 25 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा. जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन शनिवार को होगा. समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे. साथ ही कार्यक्रम में बेहतरीन कार्य के लिए 23 अधिकारी और कर्मचारियों का सम्मान होगा.

25 जनवरी को मनाया जाएगा 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार ने बताया कि आयोग की ओर से इस वर्ष की थीम 'निर्वाचन साक्षरता-सषक्त लोकतंत्र' रखी गई है. उन्होंने बताया कि समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य अतिथि होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त प्रेम सिंह मेहरा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अश्विनी भगत, हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, जयपुर विशिष्ट अतिथि होंगे. उन्होंने बताया कि इस समारोह के दौरान लघु नाटिका एवं युवा छात्राओं की ओर से अपने विचारों की अभिव्यक्ति की जाएगी.

पढ़ें- बर्ड फेयर का समापन समारोह आयोजित, वल्चर कंजर्वेशन को लेकर दी जानकारी

आनंद कुमार ने बताया कि मुख्य अतिथि की ओर से मतदाता शपथ दिलावाई जाएगी और वर्ष 2019 में विशिष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी तरह प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारी जिला स्तरीय समारोह का आयोजन करेंगे और नव पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित करेंगे. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय पर भी इसी तरह के कार्यक्रम निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की ओर से आयोजित किए जाएंगे. राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को शपथ दिलवाई जाएगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में अलवर के जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रपति की ओर से पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. उन्होंने राज्य के सभी नागरिकों और मतदाताओं को 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में अपनी शुभकामनाएं दी तथा अधिक से अधिक संख्या में निर्वाचन प्रक्रिया में जुड़ने का आह्वान किया.

बेहतरीन कार्य के लिए 23 अधिकारी-कर्मचारियों का होगा सम्मान

  • राकेश कुमार जायसवाल, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर), धौलपुर
  • मुक्तानन्द अग्रवाल, तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर), कोटा
  • शिवप्रसाद मदान नकाते जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर), श्रीगंगानगर
  • चेतनराम देवड़ा, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर), चित्तौड़गढ़ (तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर), डूंगरपुर)
  • राकेश कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट), भीलवाड़ा
  • पुरूषोतम शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट), जयपुर
  • मदन लाल नेहरा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट), जोधपुर
  • सुरेंद्र सिंह यादव, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट), झुंझुनू
  • कृष्ण गोपाल जोजन, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट), अटरू (बारां)
  • देविका तोमर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट), पुष्कर, अजमेर
  • दिनेश कुमार सक्सेना, वरिष्ठ अध्यापक (पर्यवेक्षक) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मरैना (धौलपुर)
  • किशनसिंह राजपुरोहित, प्रबोधक (शारीरिक शिक्षक) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्रोहितसर, जैसलमेर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- पोकरण
  • खेमचन्द अग्रवाल, अध्यापक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कामां, विधानसभा निर्वाचन क्षैत्र-कामां (भरतपुर)
  • केदारलाल मीणा, प्रबोधक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पटपड़ा (बारां), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-अन्ता
  • अर्जुन सिंह, अध्यापक, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, गौरेना (जयपुर), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- कोटपूतली, जयपुर
  • अब्दुल शरीफ खान, अध्यापक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बोरीना, खैराबाद (कोटा), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-रामगंजमंडी
  • सुधा गुप्ता, प्रयोगशाला सहायक, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणगौरी बाजार, जयपुर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-हवामहल
  • भगवत सिंह राठौड़, उप महानिरीक्षक, मुद्रांक एवं पंजीयन विभाग, अजमेर
  • राजेन्द्र प्रसाद जोशी, सहायक परियोजना अधिकारी, जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा, बीकानेर
  • लक्ष्य गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता, विद्यार्थी, कक्षा-11, ज्ञान विहार पब्लिक स्कूल, भवानीमण्डी, झालावाड़
  • पुनीत मीरवाल, प्रोग्रामर, डीओआईटी, अलवर
  • एस.एल. कुमावत, तकनीकी निदेशक, एनआईसी, जयपुर
  • गौरव सोनी, वरिष्ठ सहायक, निर्वाचन विभाग, राजस्थान

ABOUT THE AUTHOR

...view details