राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्टेट ओपन स्कूल जयपुर में पढ़ने वाली 10वीं और 12वीं की छात्राओं को नहीं देना होगा परीक्षा शुल्क - 10वीं और 12वीं का परीक्षा शुल्क

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर में 10वीं और 12वीं की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को अब परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. महिला अधिकारिता विभाग और स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की ओर से इस संबंध में एमओयू किया गया है. बालिकाओं की ओर से यह शुल्क महिला अधिकारिता विभाग वहन करेगा.

jaipur news, State Open School Jaipur, examination fee
स्टेट ओपन स्कूल जयपुर में पढ़ने वाली 10वीं और 12वीं की छात्राओं को नहीं देना होगा परीक्षा शुल्क

By

Published : Aug 6, 2020, 1:39 PM IST

जयपुर. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर में 10वीं और 12वीं की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को अब परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. महिला अधिकारिता विभाग और स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की ओर से इस संबंध में एमओयू किया गया है. जिसके अनुसार 'इंदिरा महिला शक्ति' प्रशिक्षण और 'कौशल संवर्धन योजना शिक्षा सेतु' के तहत सत्र 2020-21 में प्रवेश लेने वाली छात्राओं से प्रवेश शुल्क, पुनः प्रवेश शुल्क, आंशिक शुल्क, परीक्षा शुल्क, प्रायोगिक विषय शुल्क, अग्रेषण प्रवेश शुल्क, सैद्धांतिक और प्रायोगिक प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा. बालिकाओं की ओर से यह शुल्क महिला अधिकारिता विभाग वहन करेगा.

स्टेट ओपन स्कूल जयपुर में पढ़ने वाली 10वीं और 12वीं की छात्राओं को नहीं देना होगा परीक्षा शुल्क

महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश डोगीवाल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा पाठ्यक्रम में महिला अभ्यर्थी के लिए प्रवेश शुल्क 1225 रुपए और उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम के लिए 1475 रुपए है. दसवीं की परीक्षा में न्यूनतम 14 वर्ष और 12वीं की परीक्षा के लिए न्यूनतम 15 वर्ष तक की बालिका पंजीयन करा सकती है. आयु में कोई अधिकतम सीमा नहीं है.

पुनः प्रवेश, आंशिक प्रवेश आईटीआई के लिए पंजीयन और परीक्षा शुल्क प्रति विषय माध्यमिक पाठ्यक्रम के लिए 530 रुपए और उच्च माध्यमिक के लिए 590 रुपए है. दोनों पाठ्यक्रमों में प्रायोगिक विषय शुल्क के प्रति विषय 120 रुपए और अग्रेषण शुल्क 50 रुपए है. इन सभी शुल्क का पुनर्भरण महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा. डोगीवाल ने बताया कि दोनों पाठ्यक्रमों में प्रति विषय सैद्धांतिक विषय शुल्क 150 रुपए और प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 60 रुपए और अग्रेषण शुल्क प्रति अभ्यर्थी 5 रुपए है. यह भी महिला एवं बाल विकास विभाग वहन करेगा.

यह भी पढ़ें-बसपा विधायक विलय प्रकरण में सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट 2 बजे सुनाएगा फैसला

बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि अतिरिक्त विषय शुल्क, टीओसी आवेदन पत्र ऑनलाइन करने का शुल्क छात्राओं को स्वयं वहन करना होगा. जो विद्यार्थी किसी कारण से अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ चुके हैं, या पढ़ाई शुरू ही नहीं कर पाए हैं, उनके लिए स्टेट ओपन स्कूल घर में रहकर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने का विकल्प उपलब्ध करवाता है.

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जिले के प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर संदर्भ केंद्र संचालित है. बोर्ड के निर्देश के अनुसार राज्य के सभी सन्दर्भ केंद्रों पर शुल्क और प्रवेश नियम समान रूप से लागू होते हैं. इस सत्र में छात्राओं को शुल्क में छूट भी दी गई है. संदर्भ केंद्रों की सूची एवं विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.wcd.rajasthan.gov.in, or www.education.rajasrhan.gov.in/rsos पर उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details