राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः कक्षा 10वीं और 8वीं की परीक्षाएं शुरू, सरल पेपर से बच्चों के खिले चेहरे - राजस्थान हिंदी समाचार

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई. जो 24 मार्च तक चलेगी. इसी के साथ कक्षा 8वीं के एग्जाम भी शुरू हो गए. कक्षा 10वीं का पहला पेपर अंग्रेजी का था.

board exam, बोर्ड के एग्जाम शुरू
कक्षा 10वीं और 8वीं की परीक्षाएं शुरू

By

Published : Mar 12, 2020, 5:53 PM IST

जयपुर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा और प्रवेशिका की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई, जो 24 मार्च तक चलेगी. सुबह 8.30 से 11.45 तक कक्षा दसवीं की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. राज्य के 5685 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षाएं आयोजित हुई. जिसमें से जयपुर जिले में 557 परीक्षा के केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ.

पढ़ें:अलवर के मत्स्य विश्वविद्यालय में स्नातक की परीक्षाएं शुरू

कक्षा 10वीं का पहला पेपर अंग्रेजी का हुआ. पहला पेपर देकर बाहर निकले स्टूडेंट्स के चेहरे खिले-खिले नजर आए, साथ ही स्टूडेंट ने कहा कि पेपर बहुत सरल आया और सिलेबस से पेपर आया. ज्यादातर बच्चों ने 100 में 80 अंक लाने की उम्मीद जताई है.

कक्षा 10वीं और 8वीं की परीक्षाएं शुरू

कक्षा 10वीं में जयपुर जिले में कुल 1 लाख 24 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इसी के साथ कक्षा 8वीं की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक शांतिपूर्वक शुरू हुई. कक्षा 8वीं के लिए जयपुर जिले में 620 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन हुआ. जिसमें लगभग एक लाख 18 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है. पहला पेपर अंग्रेजी विषय का रहा.

वहीं कक्षा 8वीं की परीक्षा में नकल के प्रकरणों को रोकने के लिए नवाचार किया गया. जिसमें परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को अल्फाबेट के अनुसार बैठाया गया. जिससे एक ही स्कूल के विद्यार्थी एक साथ नहीं बैठ सके.

पढ़ें:कोटा: पढ़ाई के तनाव में छात्रा ने लगाई फांसी, आज थी 10वीं बोर्ड की परीक्षा

सेकेंडरी की परीक्षा के लिए 11 लाख 35 हजार 747 परीक्षार्थी और व्यावसायिक सेकेंडरी परीक्षा के लिए 42 हजार 989 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. 11 लाख 75 हजार 538 विद्यार्थी नियमित और 3 हजार 198 परीक्षार्थी स्वयंपाठी हैं. इनमें 6 लाख 52 हजार 236 छात्र और 5 लाख 26 हजार 500 छात्राएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details