जयपुर. प्रदेश में रविवार को कोरोना के 1081 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 3,30,676 पर पहुंच गया है. रविवार को सबसे अधिक नए केस जयपुर से सामने आए. रविवार को जयपुर मे कोरोना के 209 नए मामले सामने आए. वहीं, दूसरे नंबर पर जोधपुर में 172 पॉजिटिव केस सामने आए. रविवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है.
Corona Update: राजस्थान में 1081 नए मामले आए सामने, 2 मौत...कुल आंकड़ा 3,30,676 - Rajasthan corona update
राजस्थान में रविवार को कोरोना के 1081 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना का कुल आंकड़ा 3,30,676 पहुंच गया है. वहीं, रविवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई.
![Corona Update: राजस्थान में 1081 नए मामले आए सामने, 2 मौत...कुल आंकड़ा 3,30,676 Rajasthan corona virus, Rajasthan corona update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11194952-thumbnail-3x2-jjj.gif)
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर से 65, अलवर से 29, बांसवाड़ा से 21, बारां से 12, भरतपुर से 2, भीलवाड़ा से 31, बीकानेर से 17, बूंदी से 12, चितौड़गढ़ से 27, चूरू से 5, दौसा से 2, धौलपुर से 2, डूंगरपुर से 59, गंगानगर से 12, जालोर से 7, झालावाड़ से 11, करौली से 6, कोटा से 98, नागौर से 19, पाली से 12, प्रतापगढ़ से 7, राजसमंद से 62, सवाईमाधोपुर से 6, सीकर से 28, सिरोही से 58, टोंक से 1 और उदयपुर से 89 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.
ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में रविवार तक कोरोना से 2813 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, राजस्थान में कुल 68,58,264 सैंपल लिए गए, जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 3,30,676 पहुंच चुकी है. वहीं, अब प्रदेश में कुल 7159 केस एक्टिव हैं.