राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेशभर में 108 एंबुलेंस सेवाएं ठप...हड़ताल पर एंबुलेंस कर्मी - Strike

108 एंबुलेंस कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद प्रदेश में हालात धीरे-धीरे बिगड़ने लगे हैं. एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक कर्मचारियों को 2 महीने का बकाया वेतन नहीं मिलेगी, तब तक कर्मचारी काम पर नहीं लौटेंगे.

प्रदेशभर में 108 एंबुलेंसकर्मी हड़ताल पर

By

Published : Jul 30, 2019, 1:39 PM IST

जयपुर.108 एंबुलेंस कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने के कारण मंगलवार को एंबुलेंस यूनियन ने हड़ताल की घोषणा कर दी है,जिसके बाद प्रदेशभर में हालात बिगड़ने लगे हैं. एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक कर्मचारियों को 2 महीने की बकाया वेतन नहीं मिलेगी, तब तक कर्मचारी काम पर नहीं लौटेंगे.

प्रदेशभर में 108 एंबुलेंसकर्मी हड़ताल पर

पढ़ें -बिना पुष्टि के स्वाइन फ्लू की दवा लेना हो सकता है खतरनाक- डॉक्टर


108 एंबुलेंस यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हमने पहले भी कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा था कि एंबुलेंस कर्मियों का बकाया पैसा तुरंत चुकाया जाए और उस समय कंपनी ने पूरा बकाया पैसा देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक कर्मचारियों को 2 महीने की वेतन नहीं मिली है.

पढ़ें -ईटीवी भारत की खबर का असर : गहलोत सरकार करेगी अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक का संरक्षण


कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी बकाया तनख्वाह नहीं मिलेगी तब तक हड़ताल इसी तरह जारी रहेगी. बता दें कि प्रदेश भर में करीब 1500 एंबुलेंस संचालित होती है और 6 हजार कर्मचारी इस पर तैनात हैं जिनको 2 महीने से तनख्वाह नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details