राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Update: राजस्थान में आज 15 नए मामले, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 108 पहुंचा

राजस्थान में कोरोना वायरस मरीजों के आंकड़ें में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जयपुर के रामगंज इलाके से बुधवार को 13 नए मामले कोरोना वायरस के सामने आए हैं. साथ ही 2 केस जोधपुर से सामने आए हैं. जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 108 पॉजिटिव मामले दर्ज किए जा चुके हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते अबतक 2 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

कोविड-19 ट्रैकर, covid-19 Tracker
राजस्थान कोविड-19 ट्रैकर

By

Published : Apr 1, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 8:39 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके से बुधवार को 13 नए मामले कोरोना वायरस के सामने आए हैं. जिसके बाद अब प्रदेश में पॉजिटिव संख्या के मामलों में जयपुर पहले स्थान पर पहुंच गया है. जयपुर में अब तक कुल 34 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रामगंज में 13 नए मामले कोरोना वायरस के सामने आए. यह सभी पॉजिटिव मरीज उस मरीज के संपर्क में आए थे, जो रामगंज में पहला पॉजिटिव केस मिला था. जिसके बाद संपर्क में आए सभी लोगों को आरयूएचएस हॉस्पिटल और निम्स हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया.

कोविड-19 ट्रैकर

ऐसे में अब जयपुर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 34 हो गई है. अकेले रामगंज क्षेत्र से 26 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके बाद जयपुर प्रदेश में पॉजिटिव केस के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गया है. प्रदेश की बात करें तो कोई 106 पॉजिटिव केस अब तक सामने आए हैं. वहीं, प्रदेश में अब तक 6530 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें 6263 नेगेटिव, 106 पॉजिटिव और 178 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

पढ़ें-COVID-19 : जयपुर में धारा 144 लागू, उल्लंघन करने पर चलाया जाएगा अभियोग

जोधपुर शहर में आया एक और पॉजिटिव मामला

मसूरिया निवासी 65 वर्षीय वृद्ध को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. वहीं, वृद्ध की कोई ट्रेवेल हिस्ट्री नहीं है. फिलहाल, मरीज को जिले MDM अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके साथ ही जोधपुर में आर्मी वेलनेस सेंटर में रह रहे ईरान से लाया गया एक भारतीय भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अबतक आर्मी वेलनेस सेंटर जोधपुर में 18 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं.

वहीं, आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में भीलवाड़ा से 26, झुंझुनू से 8, जयपुर से 34, पाली से 1, प्रतापगढ़ से 2, सीकर से 1, जोधपुर से 8 (ईरान से आए हुए भारतीय 18), डूंगरपुर से 3, चूरू से 1 और अजमेर से 5 इसके अलावा अलवर से भी 1 मामले सामने आए हैं.

Last Updated : Apr 1, 2020, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details