राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नए साल के पहले दिन ऑल इंडिया सर्विसेज के 102 अफसरों को मिला प्रमोशन का तोहफा, प्रमोशन सूची जारी

नए साल के पहले दिन ऑल इंडिया सर्विसेज के 102 अफसरों को प्रमोशन का तोहफा (Promotion in New Year 2022) मिला है. सरकार ने प्रमोशन सूची जारी कर दी है. यहां देखिए पूरी लिस्ट...

ऑल इंडिया सर्विसेज
ऑल इंडिया सर्विसेज

By

Published : Jan 1, 2022, 7:46 AM IST

Updated : Jan 1, 2022, 10:36 AM IST

जयपुर.प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने भारतीय सेवा के अधिकारियों को नए साल में प्रमोशन का तोहफा (Promotion in New Year 2022) दिया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के 102 अधिकारियों को वेतन श्रृंखला में प्रमोशन दिया गया है. जिसमें 43 आईएएस, 45 आईपीएस और 14 आईएफएस को मिलेगा वेतन श्रृंखला में प्रमोशन हुआ है, जो 1 जनवरी 2022 से लागू रहेगा.

कुल 43 आईएएस हुए पदोन्नत

दो आईएएस बने प्रमुख सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव

1992 बैच के आईएएस अभय कुमार मुख्य सचिव वेतन श्रृंखला में पदोन्नत हुए. यानि ये अब एसीएस बन जाएंगे. इसी बैच के रजत कुमार मिश्र को केंद्र में डेप्यूटेशन पर होने के चलते अपेक्स स्केल में परफॉर्मा प्रमोशन मिला. यानी जब भी रजत मिश्र डेप्यूटेशन से वापस होम कैडर में वापस आते हैं तो एसीएस के रूप में काम संभालेंगे.

3 आईएएस अबॉव सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में पदोन्नत हए यानी सचिव से प्रमुख शासन सचिव

1998 बैच के आईएएस वैभव गालरिया, टी.रविकांत और सुबीर कुमार सुपर टाइम वेतन श्रृंखला से अबॉव सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में पदोन्नत हुए. यानि वे अब सचिव से प्रमुख शासन सचिव बन गए हैं.

पढ़ें- Transfer Of Bureaucrats In Rajasthan : गहलोत सरकार ने आधी रात में बदले 46 आईएएस , 37 आईपीएस और 9 आईएफएस

10 आईएएस सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में पदोन्नत हुए यानी विशिष्ट सचिव से सचिव बने

2006 बैच के आईएएस गौरव गोयल, आरती डोगरा, रोहित गुप्ता, वी सरवन, उर्मिला राजोरिया, सुधीर कुमार शर्मा, नरेश कुमार ठकराल, बाबूलाल मीना चयन से सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में होंगे पदोन्नत. यह सभी विशिष्ट सचिव से सचिव बनेंगे. वहीं, इसी बैच के ओमप्रकाश असम-मेघालय कैडर और अमित ढाका पंजाब कैडर के हैं और ऐसे में संबंधित कैडर से पदोन्नति मिलेगी.

9 आईएएस कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में हुए पदोन्नत

2009 बैच के आईएएस कुमारपाल गौतम, चित्रा गुप्ता, अंतर सिंह नेहरा, आराधना सक्सेना, घनेन्द्र भान चतुर्वेदी, करण सिंह, परमेश्वर लाल, महावीर प्रसाद शर्मा, विश्राम मीणा हुए कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोट.

9 आईएएस कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में हुए पदोन्नत

2013 बैच के आईएएस आशीष गुप्ता, नथमल डिडेल, नम्रता वृष्णि, कानाराम, अंशदीप, आलोक रंजन, नगिकया गोहेन, अरविंद पोसवाल, प्रदीप कुमार गवांडे, वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में हुए पदोन्नत.

12 आईएएस वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में हुए पदोन्नत

2018 बैच के आईएएस के अतुल प्रकाश,अभिषेक सुराना, देशल दान, शिल्पा सिंह, टी. शुभमंगला रामप्रकाश, मोहम्मद जुनैद, मयंक मनीष, नित्या के.,अभिषेक खन्ना उत्साह चौधरी, अपर्णा गुप्ता कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में हुए पदोन्नत.

45 आईपीएस हुए पदोन्नत

4 आईपीएस महानिरीक्षक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वेतन श्रृंखला में हुए पदोन्नत. 1997 बैच के आईपीएस विशाल बंसल, विजय कुमार सिंह, हवासिंह घुमरिया, एस. सेंगाथिर महानिरीक्षक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वेतन श्रृंखला में हुए पदोन्नत.

2004 बैच के 8 आईपीएस उपमहानिरीक्षक से महा निरीक्षक पुलिस वेतन श्रृंखला में पदोन्नत हुए. गौरव श्रीवास्तव, शरत कविराज, एस. परिमाला हुए इस वेतन श्रृंखला में पदोन्नत. इसी तरह सी संतोष कुमार तुकाराम, ओमप्रकाश प्रथम, के बी वंदना, विकास कुमार, दीपक कुमार को केंद्रीय सेवा में प्रतिनियुक्ति पर होने से मिला परफॉर्मा प्रमोशन.

13 आईपीएस चयन वेतन श्रृंखला से उपमहानिरीक्षक पुलिस वेतन श्रृंखला में पदोन्नत हुए. इसमें लवली कटियार, डॉक्टर राहुल जैन को केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर होने से मिली परफॉर्मा पदोन्नति. प्रीति चंद्रा, हरेंद्र कुमार महावर, राहुल कोटोकी, विकास पाठक, ओमप्रकाश द्वितीय, समीर कुमार सिंह, तेजराज सिंह, राजेश सिंह, जगदीश चन्द्र शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद गोयल, कालूराम रावत हुए चयन वेतन श्रृंखला से उपमहानिरीक्षक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत.

14 आईपीएस कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन संख्या से चयन वेतन श्रृंखला में पदोन्नत हुए. 2009 बैच की आईपीएस श्वेता धनखड़, प्रीति जैन, अजय सिंह, योगेश यादव, पंकज चौधरी, कुंवर राष्ट्रदीप, कल्याणमल मीणा, अनिल कुमार द्वितीय, प्रदीप मोहन शर्मा, दीपक भार्गव, सुनील कुमार विश्नोई, मनीष अग्रवाल द्वितीय, डॉ रामेश्वर सिंह कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला से चयन वेतन श्रृंखला में हुए पदोन्नत. जबकि शिवराज मीना को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने से मिला परफॉर्मा प्रमोशन.

2 आईपीएस हुए वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत. 2013 बैच की आईपीएस तेजस्विनी गौतम और चूनाराम जाट हुए वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत.

2018 बैच के 4 आईपीएस कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन संख्या में हुए पदोन्नत. विकास सांगवान, ज्येष्ठा मैत्रेयी, अमित कुमार, कुंदन कांवरिया कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में हुए पदोन्नत.

इन आईपीएस का प्रमोशन याचिका के निर्णय के अधीन

आई.पी.एस किशन सहाय मीणा, राजेन्द्र सिंह, जय नारायण और संदीप सिंह चौहान को पदोन्नति वेतन निर्धारण का लाभ गृह मंत्रालय, भारत सरकार की आज्ञा से सभी संबंधित रिट याचिकाओं के अंतिम निर्णय के अध्यधीन होगा. इसी तरह अजय सिंह, आई.पी.एस. की पदोन्नति संबंधित न्यायिक प्रकरण के निर्णय के अध्यधीन होगी. सभी अधिकारीगण आगामी आदेशों तक अपने वर्तमान पद पर यथावत कार्य करते रहेंगे.

करीब 14 आईएफएस हुए इस साल पदोन्नत

1997 बैच के 3 IFS मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में हुए पदोन्नत. जिसमें राजेश कुमार गुप्ता, के सी ए अरुण प्रसाद और कैलाश चन्द्र मीना मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में हुए पदोन्नत. 2004 बैच के 3 आईएफएस वन संरक्षक वेतन श्रृंखला से मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में हुए पदोन्नत
पी कथिरवेल,शैलजा देवल, एस. आर वेंकटेश्वर मूर्ति हुए पदोन्नत.

2013 बैच के 4 आईएफएस वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में हुए पदोन्नत. सविता दहिया, आलोक नाथ गुप्ता, अजित उचोई वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन संख्या में हुए पदोन्नत जबकि हेमंत सिंह दिल्ली में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. इसलिए उन्हें मिला परफॉर्मा प्रमोशन.

2019 बैच के 4 आईएफएस कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में हुए पदोन्नत. अरुण कुमार डी, मानस सिंह, मारिया शाइन, पी. बालामुरुगन कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में हुए पदोन्नत.

Last Updated : Jan 1, 2022, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details