राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस की 'भारत बचाओं रैली' में होंगे 1 हजार वकील - जयपुर ताजा खबरें

दिल्ली में 14 को होने वाली 'भारत बचाओ रैली' में कांग्रेस विधि विभाग ने तय किया ड्रेस कोड रैली में हजार वकील जाएंगे. काले कोर्ट को लेकर विभाग और प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कालाकोट कैटरिंग वाले भी पहनते हैं. सफेद बैंड बांधे बिना वकील की ड्रेस नहीं होती. पूरी ऐसे में काले कोर्ट में रैली में जाना गलत नहीं है.

राजस्थान कांग्रेस विभाग,सुशील शर्मा वकील, jaipur latest news, jaipur hindi news, congress rally rajasthan news, कांग्रेस की रैली की खबर, जयपुर ताजा खबरें, जयपुर लेटेस्ट हिंदी न्यूज
राजस्थान कांग्रेस विभाग,सुशील शर्मा वकील, jaipur latest news, jaipur hindi news, congress rally rajasthan news, कांग्रेस की रैली की खबर, जयपुर ताजा खबरें, जयपुर लेटेस्ट हिंदी न्यूज

By

Published : Dec 9, 2019, 11:01 PM IST

जयपुर. दिल्ली में कांग्रेस की 14 दिसंबर को होने वाली 'भारत बचाओ रैली' के लिए राजस्थान कांग्रेस के विभाग और प्रकोष्ठ भी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. कांग्रेस विधि विभाग ने दिल्ली में रैली में जाने के लिए करीब 1 हजार वकीलों को ले जाने का लक्ष्य रखा है.

भारत बचाओं रैली में जाएंगे 1000 वकील

कांग्रेसी विधि वाक्य जुड़े वकीलों के लिए रैली में जाने के लिए ड्रेस कोड भी तय किया गया है. हालांकि वैसे कांग्रेस पार्टी ने अपनी रैली में जाने वाले किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए कोई ड्रेस तय नहीं की है, लेकिन कांग्रेस विधि विभाग ने तय किया है कि कांग्रेस से जुड़े तमाम वकील काले कोट पहनकर रैली में पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें- परीवीक्षा काल में परिचालक की सेवा समाप्त करने का आदेश रद्द

कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील शर्मा का कहना है कि क्योंकि कालाकोट अगर बिना सफेद बैंड के बांदा जाए, तो वह वकील की ड्रेस नहीं कहलाती है. ऐसे में काला कोट पहनकर जाने में कोई बुराई नहीं है. उन्होंने कहा कि काले रंग का कोर्ट कैटरिंग वाले भी पहन लेते हैं. ऐसे में रैली में काला कोट पहन कर जाना कोई दिक्कत की बात नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details