जयपुर.प्रदेश में भले ही जनप्रतिनिधि कोई भी हो लेकिन, उसकी पहली प्राथमिकता उसकी जनता है. चाहे राशन सामग्री उपलब्ध करवानी हो या फिर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क या सैनिटाइजर अपने क्षेत्र की जनता के लिए जनप्रतिनिधि इन्हें मुहैया करवाने के लिए विधायक कोष से फंड भी जारी कर रहे हैं.
मुख्य सचेतक ने कोरोना वारियर्स डॉक्टरों को दिए सौ पीपीई किट इस बीच में जनप्रतिनिधियों की नजर से एक तबका छूट रहा था और वह है इस कोरोनावायरस के संक्रमण के समय धरती का भगवान बने कोरोना वारियर्स रूपी डॉक्टर. हालांकि, डॉक्टरों के लिए सरकार की ओर से व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि सीधे तौर पर अब तक डॉक्टरों के लिए कुछ करते हुए दिखाई नहीं दिए थे.
पढ़ें:SPECIAL: पैरों में पड़ गए छाले फिर भी Corona को हराने का ठाना है...
लेकिन, आज इसकी शुरुआत राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कर दी है. राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने आज एसएमएस अस्पताल को इस कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए पहनने जाने वाला महत्वपूर्ण पीपीई किट उपलब्ध करवाया है.
यह भी पढ़ें.LOCKDOWN में भी हौसले बुलंद, रोजी रोटी के लिए प्रवासी बना रहे चारपाई..
दरअसल लगातार यह बातें सामने आ रही थी कि डॉक्टर कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके पास जितने पीपीई किट होने चाहिए वह उनके पास नहीं है.
ऐसे में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक नहीं जोशी ने आज एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों के लिए सो पीपीई किट दिए हैं डॉक्टरों की ओर से भी यह किट दिए जाने पर महेश जोशी का आभार व्यक्त किया गया.