राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Vaccination Campaign In Rajasthan: कोविड टीकाकरण में राजस्थान शत प्रतिशत लक्ष्य की ओर अग्रसर, 8 जिलों में हुआ 100 फीसदी वैक्सीनेशन

कोरोना वायरस से निपटने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign In Rajasthan) के तहत राजस्थान के 8 जिलों में शत प्रतिशत टीकाकरण (100 percent in covid vaccination in 8 cities Rajasthan) हो चुका है, जबकि 14 जिलों में 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं.

Vaccination Campaign In Rajasthan
कोविड टीकाकरण में राजस्थान शत प्रतिशत लक्ष्य की ओर अग्रसर

By

Published : Jan 19, 2022, 10:34 PM IST

जयपुर. राजस्थान में तेजी से व्यापक स्तर पर लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. प्रदेश के 8 जिलों में लक्षित जनसंख्या का 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है. 10 जिलों में 80 से 90 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है, जबकि 14 जिलों में 90 प्रतिशत से अधिक लोगों टीका लगाया जा चुका है.

चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही प्रदेश शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के जादुई आंकड़े को छू लेगा. आमजन को टीकाकरण की अपील का असर अब दिखने लगा है. मीणा ने प्रदेश में व्यापक स्तर पर किए जा रहे वैक्सीनेशन के लिए चिकित्सा कार्मिकों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी कड़ी मेहनत कर आमजन को कोरोना से बचाने का अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं. जो लोग वैक्सीनेशन की दूसरी डोज से वंचित हैं, वे बिना देरी किए स्वयं का टीकाकरण करवा लें क्योंकि दोनों डोज लगवाने के बाद ही कोरोना जैसी महामारी से बचाव संभव है.

राजस्थान के 8 जिलों में शत प्रतिशत टीकाकरण

चिकित्सा मंत्री मीणा ने बताया कि प्रदेश के जयपुर प्रथम और द्वितीय, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, सीकर, उदयपुर, प्रतापगढ़ और बूंदी जिले में लक्षित लक्ष्य का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है. प्रदेश के टोंक, जैसलमेर, नागौर, भीलवाड़ा, बीकानेर, झालावाड़, राजसमंद, जोधपुर, बारां, चूरू, श्रीगंगानगर, अजमेर, अलवर और सवाईमाधोपुर जिले में 90 से 99 फीसदी लक्षित जनसंख्या के मुकाबले कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा चुकी है. जालौर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, डूंगरपुर, बाड़मेर, पाली, सिरोही और बांसवाड़ा जिलों में वैक्सीनेशन का प्रतिशत 80 से 90 के मध्य है. उन्होंने वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें - Covid 19 Cases in Rajasthan : 13,398 नए मामले, 12 संक्रमितों की मौत...जयपुर में सबसे अधिक 3,310 केस दर्ज

31 जनवरी तक होगा शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आमजन में टीकाकरण के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों का इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो जल्द ही प्रदेश भर में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो सकेगा. प्रदेश भर के चिकित्सा अधिकारियों को 31 जनवरी तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के निर्देश पूर्व में ही दिए जा चुके हैं. आमजन को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए स्थानीय और राज्य स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. कोरोना की दोनों डोज और कोरोना अनुरूप व्यवहार ही इस महामारी से निजात दिला सकता है.

यह भी पढ़ें - Corona report in 24 hours: 72 की बजाय 24 घंटे में मिलेगी कोरोना सैम्पल की जांच रिपोर्ट

प्रदेश में हुआ कुल 94 फीसदी टीकाकरण

गौरतलब है कि 19 जनवरी तक प्रदेश में 5 करोड़ 14 लाख 95 हजार 402 लक्षित जनसंख्या के मुकाबले 4 करोड़ 86 लाख 92 हजार 936 लोगों को वैक्सीन का प्रथम डोज और 3 करोड़ 81 लाख 4 हजार 336 को दोनों डोज लगाई जा चुकी है. इस तरह कुल 94.6 प्रतिशत को पहली व 78 फीसदी को दोनों डोज लगाई जा चुकी है. प्रिकॉशन डोज के लाभार्थियों की संख्या भी 5 लाख 25 हजार से ज्यादा हो चुकी है. मंत्री मीणा ने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के युवाओं ने वैक्सीनेशन के प्रति जबरदस्त उत्साह दिखाया. 3 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन में महज 17 दिनों में 60 प्रतिशत से अधिक युवाओं ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details