राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Vaccination in Rajasthan: 8 जिलों में 100 फीसदी लगी पहली डोज, प्रतापगढ़ शत-प्रतिशत दोनों टीका लगाने वाला पहला जिला - Jaipur latest news

राजस्थान में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी होने के साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेज हुई है. इस बीच प्रतापगढ़ प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है (100 percent vaccination in Pratapgarh).

100 percent first dose vaccination,Jaipur latest news
राजस्थान में वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 24, 2022, 10:17 PM IST

जयपुर. प्रदेश में जैसे- जैसे कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. वैसे वैसे लगातार वैक्सीनेशन का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. प्रतापगढ़ प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है. जहां 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है. जबकि प्रदेश के 8 जिले ऐसे हैं जहां 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है.

प्रदेश के 8 जिलों में तय जनसंख्या का 100 फीसदी वैक्सीनेशन चुका है. इसके अलावा अन्य 10 जिलों में 80 से 90 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है. जबकि 14 जिलों में 90 से 99 प्रतिशत लोगों वैक्सीन लगाई जा चुकी है. यदि यही रफ्तार वैक्सीनेशन की रहती है तो जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीन की 100 फ़ीसदी पहली डोज लग जाएगी. प्रतापगढ़ प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है जहां पहली और दूसरी डोज 100 फीसदी लोगों को लगाई गई है . इससे पहले भी प्रतापगढ़ ने पहली डोज 100 फीसदी लोगों को लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया था (100 percent first dose vaccination).

इन जिलों में 100 फीसदी लगी डोज

प्रदेश के जयपुर प्रथम व द्वितीय, हनुमानगढ़ ,चित्तौड़गढ़, सीकर, उदयपुर, प्रतापगढ़ और बूंदी जिले में लक्षित लक्ष्य का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है. जबकि प्रदेश के टोंक, जैसलमेर, नागौर, भीलवाड़ा, बीकानेर, झालावाड़, राजसमंद, जोधपुर, बारां, चूरू, श्रीगंगानगर, अजमेर, अलवर और सवाईमाधोपुर जिले में 90 से 99 फीसद तय जनसंख्या के मुकाबले कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है. जालौर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, डूंगरपुर, बाड़मेर, पाली, सिरोही और बांसवाड़ा जिलों में वैक्सीनेशन का प्रतिशत 80 से 90 के मध्य है.

यह भी पढ़ें.सरिस्का के पहाड़ों पर बसे गांवों में वैक्सीनेशन प्रक्रिया भी बनी 'पहाड़'

वैक्सीनेशन की स्थिति

कुल आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के 8,71,03499 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है. जबकि 15 से 18 वर्ष की आयु के 27,85,996 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज और 6,66,955 लोगों को प्रिकॉशन डोज लग चुकी है.

यह भी पढ़ें.Vaccination at Kota Crossroads : पुलिस की तरह चिकित्सा विभाग चौराहे पर जांचेगा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, नहीं होने पर मौके पर लगाई जाएगी वैक्सीन

जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरोत्तम शर्मा का कहना है कि बीते कुछ समय से वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में तेजी आई है. खासकर हाल ही में बढ़ते संक्रमण के मामलों के बाद वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेज हुआ और काफी जिलों में 100 फ़ीसदी जनसंख्या को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है.

जयपुर कलेक्टर बोले शत प्रतिशत लक्ष्य वाले तीन गांव सम्मानित होंगे

वैक्सीनेशन के शत-प्रतिशत लक्ष्यों को पूरा करने वाले पहले तीन गांवों को जिला एवं ब्लाक स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. जिन गांवों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है उन गांवों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का बोर्ड भी लगाया जाएगा. यह घोषणा जयपुर जिला कलेक्टर राजन विशाल ने सोमवार को की. उन्होंने कहा कि सभी वाणिज्यिक, औद्योगिक संस्थाओं के बाहर निर्धारित प्रपत्र में काम कर रहे कार्मिकों की वैक्सीनेशन की सूचना लगाना आवश्यक है. उन्होंने अधिकारियों से वीसी के जरिए कोविड-19 को लेकर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details