जयपुर. प्रदेश में जैसे- जैसे कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. वैसे वैसे लगातार वैक्सीनेशन का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. प्रतापगढ़ प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है. जहां 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है. जबकि प्रदेश के 8 जिले ऐसे हैं जहां 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है.
प्रदेश के 8 जिलों में तय जनसंख्या का 100 फीसदी वैक्सीनेशन चुका है. इसके अलावा अन्य 10 जिलों में 80 से 90 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है. जबकि 14 जिलों में 90 से 99 प्रतिशत लोगों वैक्सीन लगाई जा चुकी है. यदि यही रफ्तार वैक्सीनेशन की रहती है तो जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीन की 100 फ़ीसदी पहली डोज लग जाएगी. प्रतापगढ़ प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है जहां पहली और दूसरी डोज 100 फीसदी लोगों को लगाई गई है . इससे पहले भी प्रतापगढ़ ने पहली डोज 100 फीसदी लोगों को लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया था (100 percent first dose vaccination).
इन जिलों में 100 फीसदी लगी डोज
प्रदेश के जयपुर प्रथम व द्वितीय, हनुमानगढ़ ,चित्तौड़गढ़, सीकर, उदयपुर, प्रतापगढ़ और बूंदी जिले में लक्षित लक्ष्य का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है. जबकि प्रदेश के टोंक, जैसलमेर, नागौर, भीलवाड़ा, बीकानेर, झालावाड़, राजसमंद, जोधपुर, बारां, चूरू, श्रीगंगानगर, अजमेर, अलवर और सवाईमाधोपुर जिले में 90 से 99 फीसद तय जनसंख्या के मुकाबले कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है. जालौर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, डूंगरपुर, बाड़मेर, पाली, सिरोही और बांसवाड़ा जिलों में वैक्सीनेशन का प्रतिशत 80 से 90 के मध्य है.
यह भी पढ़ें.सरिस्का के पहाड़ों पर बसे गांवों में वैक्सीनेशन प्रक्रिया भी बनी 'पहाड़'