जयपुर.खेल परिषद प्रदेश में 100 नई खेल एकेडमी शुरू करने की तैयारी कर रही है. मामले को लेकर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि इन खेल एकेडमी में पे एंड प्ले स्कीम के तहत खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. मामले को लेकर गुरुवार को खेल परिषद में बैठक भी आयोजित की गई.
प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि बैठक में पे एंड प्ले स्कीम की समीक्षा की गई और एक प्रपोजल तैयार किया गया है. इसके तहत प्रदेश में 100 नई खेल एकेडमी शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. मंत्री ने यह भी कहा कि पे एंड प्ले स्कीम के तहत फिलहाल उन्हीं खेलों पर फोकस किया जाएगा, जो इसके अंतर्गत शामिल है और बाद में जरूरत पड़ने पर अन्य खेलों को भी इसमें शामिल कर लिया जाएगा. पे एंड प्ले स्कीम के तहत है कुछ राशि खेल विभाग की ओर से तय की गई है और इस स्कीम के तहत हासिल होने वाली राशि को खेल और कोचिंग जैसे सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा.