जयपुर. पर्यटन विभाग और पर्यटन विकास निगम के अफसरों की गठित समिति की आज अहम बैठक हुई. पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक निकया गुहन की अध्यक्षता में हुई 8 सदस्य समिति की बैठक में राज्य सरकार की गारंटी 100 करोड़ का लोन लेने और इस ऋण के पुनर्भुगतान के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने के रोडमैप पर चर्चा हुई. साथ ही इस बैठक में इस राशि को किस मद में और कितनी अवधि में खर्च किया जाना है. इस पर भी हम चर्चा की गई.
दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले बजट में 100 करोड़ रुपए के पर्यटन विकास कोष के गठन की घोषणा की थी. इस बीच पर्यटन विकास निगम ने भी राज्य सरकार को 100 करोड़ रुपए का रिवाइवल प्लान भेजा था. इस प्लान पर चर्चा के बाद वित्त विभाग ने 8 सदस्य समिति का गठन कर सरकार की गारंटी 100 करोड़ रुपए का लोन लेने और उसके पुनर्भुगतान के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने का परामर्श भी दिया था. इसको लेकर बैठक में चर्चा की गई.