उज्जैन. पश्चिम रेलवे मंडल के उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण किया गया, इस कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व मंत्री पारस जैन और रेलवे डीआरएम भी मौजूद रहे. ये शहर का दूसरा सबसे ऊंचा झंडा है, साथ ही रात में राष्ट्रीय ध्वज पर रोशनी के लिए अतिरिक्त लाइट की व्यवस्था की गई है.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज का साइज 20x30 फीट है और इसका मेंटिनेंस रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग करेगा. तिरंगे के लोकार्पण के लिए गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उसके बाद राष्ट्र गान भी गाया गया, तिरंगा रात में न उतारना पड़े, इसके लिए रोशनी की व्यवस्था की गई है, इस दौरान डीआरएम आरएन सोनकर मौजूद रहे.