राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: जयपुर की महिलाओं ने कहा- 'महंगाई डायन' ने बिगाड़ा बजट...गोल्ड प्राइज भी कर रहे निराश - महंगाई डायन

देशभर में कहा जा रहा है कि ऑटो सेक्टर मंदी की मार झेल रहा है...लेकिन मंदी के साथ-साथ 'महंगाई डायन' ने भी महिलाओं के किचन का जायका बिगाड़ दिया है. वहीं सोने की बढ़ती कीमतों ने तो लोगों को खासी चिंता में डाल दिया है. क्या कहना है जयपुर की महिलाओं का, देखिए खास रिपोर्ट में...

100 days of modi govt, मोदी सरकार के 100 दिन

By

Published : Sep 19, 2019, 8:07 PM IST

जयपुर.बढ़ते सब्जियों और रसोई गैस के दामों ने महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ चुका है. मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर महिलाओं ने बढ़ती महंगाई पर चर्चा करते हुए कहा कि सब्जी मंडी में सब्जी लेने जाओ तो 60-70 रुपए प्रतिकिलो से कम कोई सब्जी नहीं मिलती. वहीं आसमान छू रहे प्याज के दाम ने भी बजट हिला कर रखा है.

महंगाई ने बिगाड़ा बजट, सोने के बढ़ते दामों से भी महिलाओं में निराशा, देखें खास रिपोर्ट...

जयपुर की महिलाओं का कहना है कि मंहगाई के चलते एक व्यक्ति की कमाई के दम पर घर चलाना मुश्किल होता जा रहा है. इसलिए महिलाओं को भी बराबर का हिस्सा बनना पड़ रहा है. ऐसे में यां तो वे बजट कम कर रही हैं या फिर रोजगार तलाश रही हैं.

पढे़ंःस्पेशल स्टोरीः सांसद 'दीया कुमारी' के 100 दिन का लेखा-जोखा

महिलाओं ने कहा कि हर महीने सिलेंडर के दामों में उतार चढ़ाव आ रहा है और सब्सिडी तक नहीं मिल रही. ऐसे में सरकार द्वारा किये गए वादे फैल होते नजर आ रहे हैं. महिलाओं ने सोने की बढ़ती कीमतों पर बात करते हुए कहा कि शादियों का सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन गोल्ड के भाव आसमान छू रहे हैं, ऐसे में गोल्ड खरीदना मुश्किल हो रहा है.

वहीं पेट्रोल के दाम भी दिन ब दिन बढ़ते जा रहे है, जिसका सीधा असर बच्चों के स्कूल बस और ऑटो की फीस पर पड़ रहा है. महिलाओं ने कहा कि आज इस महंगाई के दौर में बच्चों की पढ़ाई का खर्च पहले के मुकाबले बढ़ गया है.

पढे़ंःस्पेशल स्टोरी: चंबल की तबाही से मंदिर, मस्जिद और स्कूल भी नहीं बचे

साथ ही रोजाना की मूलभूत सुविधाएं भी इतनी महंगी हो गयी हैं कि उन्हें बजट में कटोती करनी पड़ रही है. कई दालों के भाव बढ़ने के साथ ही घी के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. महिलाओं ने कहा कि जब हम अपने प्रतिनिधि को चुनकर लाते है तो इन सभी वादों पर पूरा करने के लिए चुनते हैं. लेकिन आज सब इसके विपरीत हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details