जयपुर. लॉकडाउन के दौरान पाक महीना माह-ए-रमजान में उमस भरी गर्मी व कड़ी धूप में रोजा रखना बहुत बड़ा इम्तिहान है. बड़ों के साथ नन्हे-मुन्ने बच्चे भी इस बार उत्साह के साथ रोजा रख रहे हैं. घरों में बच्चे माता-पिता के साथ पांचों वक्त की नमाज के साथ कोरोना से मुक्ति दिलाने की दुआ भी कर रहे हैं.
पढ़ें-कब्रिस्तान- जहां जाने में जेहन में घबराहट हो जाए, वहां जिंदगी ने जीने की राह ढूंढ ली
इस बीच जयपुर निवासी 10 वर्षीय ईल्मा शेख भी इस बार माहे रमजान के पूरे रोजा रख रही हैं. ईल्मा शेख का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण स्कूल बंद हैं. घर में रहकर ही पढ़ाई कर रहे हैं. इसी के साथ ही माहे रमजान के रोजे भी रखे जा रहे हैं. अगर लॉकडाउन नहीं रहता तो शायद में पूरे रोजे नहीं रख पाती.