जयपुर.राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ एक बार फिर आंदोलन की राह पर है. अपनी मांगे पूरी नहीं होने के चलते प्रदेश के 10 हजार ग्राम विकास अधिकारी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हो गए है. ग्राम विकास अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट होने के बाद सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, वैक्सीनेशन सहित अन्य सरकारी योजनाएं प्रभावित होगी.
मांग पूरी नहीं होने के बाद अब राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ने सत्याग्रह आंदोलन के बाद असहयोग आंदोलन शुरू कर दिया. गुरुवार से प्रदेश के 10 हजार ग्राम विकास अधिकारी सभी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हो गए हैं ग्राम विकास अधिकारियों के सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट होने के बाद सरकारी योजनाओं की सही ढंग से मॉनिटरिंग नहीं हो पाएगी. इसके चलते मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत योजना नरेगा आदि योजनाएं प्रभावित होगी. साथ ही हाल ही में शुरू हुई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और वैक्सीनेशन भी प्रभावित होगा.
बता दें कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए गुरुवार से ही शिविरों का आयोजन शुरू कर दिया गया है जहां लोग इस योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे. ग्राम विकास अधिकारियों को लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का काम भी गया किया गया था. साथ ही उन्हें लोगों को वैक्सीनेशन शिविर तक लाने की जिम्मेदारी भी दी गई थी.