राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार के खिलाफ 24 नवंबर को 10 हजार बेरोजगार करेंगे दिल्ली कूच - राजस्थान में बेरोजगार युवा

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ 24 नवंबर को 10 हजार युवा बेरोजगार दिल्ली कूच करेंगे. वहीं बेरोजगारों ने जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव और विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.

rajasthan news, unemployed protested, rajasthan government
प्रदेश सरकार के खिलाफ 24 नवंबर को 10 हजार बेरोजगार करेंगे दिल्ली कूच

By

Published : Nov 21, 2020, 10:33 PM IST

जयपुर. प्रदेश के युवा बेरोजगारों ने राज्य सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. बेरोजगार कांग्रेस सरकार के खिलाफ 24 नवंबर को दिल्ली कूच करेंगे. साथ ही प्रदेश में आगामी जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव और विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. नर्सिंग भर्ती 2013, पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013, रीट शिक्षक भर्ती 2020 जैसी सैकड़ों लंबित भर्तियों को जल्द से जल्द कराकर बेरोजगारों को राहत देने की मांग को लेकर प्रदेश के 10 हजार युवा बेरोजगार 24 नवंबर को दिल्ली कूच करेंगे.

प्रदेश सरकार के खिलाफ 24 नवंबर को 10 हजार बेरोजगार करेंगे दिल्ली कूच

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि प्रदेश के अधिकारी-मंत्री तानाशाही और लापरवाही कर रहे हैं, जिससे बेरोजगारों में आक्रोश है. यदि सरकार 23 नवंबर तक बेरोजगारों की मांगों को नहीं मानती, तो 24 नवंबर को बेरोजगार दिल्ली कूच करेंगे और कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व का घेराव करेंगे. उपेन ने बताया कि लंबित भर्तियों कराने के साथ-साथ राज्य सरकार भर्तियों में बाहरी राज्यों का कोटा खत्म करें, बेरोजगार आयोग बनाया जाए, साथ ही 7000 विद्यार्थी मित्रों को भी नियमित करें.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 3007 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 2,40,676

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार नए पद सृजित करने की बजाय भर्तियों में पदों की संख्या घटा रही है. इसे लेकर बेरोजगार अब सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं, जिसकी शुरुआत 24 नवंबर को दिल्ली कूच से की जाएगी. इसके साथ ही बेरोजगारों ने जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का बहिष्कार करने और आम जनता से कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील करने की भी शपथ ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details