जयपुर. ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन की पालना कराने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है. मंगलवार को ग्रेटर निगम के अतिरिक्त आयुक्त ब्रजेश चांदोलिया भी आला अधिकारियों के साथ फील्ड में उतरे. इस दौरान मानसरोवर जोन में सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना पकड़ने पर गुरु कृपा सुपर मार्ट प 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया और प्रतिष्ठान को सील किया गया. यहां मौके पर स्टोर में एक साथ 28 लोग मौजूद थे.
ग्रेटर नगर निगम के ही मुरलीपुरा जोन में अग्रवाल बेकरी और फल सब्जी भंडार को भी सील कर 10 रुपए जुर्माना लगाया गया. इसी तरह जगतपुरा जोन में राजश्री आइसक्रीम पार्लर और मोहन ट्रेडिंग कॉरपोरेशन को कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सील किया गया, जबकि सांगानेर जोन में एक प्रतिष्ठान को सील किया. इसके अलावा सतर्कता उपायुक्त सेठाराम बंजारा के नेतृत्व में सतर्कता टीम द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर 15 लोगों का चालान काटा गया. इसके साथ ही कैरिंग चार्ज के रूप में भी 65 हजार रुपए वसूल किए गए.