जयपुर. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की आहट के चलते एक बार फिर प्रदेश में वैक्सीनेशन रफ्तार पकड़ने लगा है. लंबे समय बाद शनिवार को प्रदेश में तकरीबन 10 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन (1 million people took vaccine dose on Saturday) लगाई गई. दरअसल विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के किसी भी वेरियंट के खिलाफ वैक्सीन कारगर है. अब तक प्रदेश में 7 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. हालांकि प्रदेश की करीब 10 फीसदी आबादी ऐसी है जिसे अभी भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज (Corona Vaccine First dose) लगना बाकी है.
आंकड़ों की बात की जाए तो प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के तकरीबन 5 करोड़ 14 लाख ऐसे लोग चिन्हित किए गए हैं जिन्हें वैक्सीन लगनी है. जिसमें से 4 करोड़ 50 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. वहीं सरकार ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीन की सिर्फ एक ही डोज ली है. विश्व भर के विशेषज्ञों की राय है कि कोविड से पूरी सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लेना जरूरी है.
पढ़ें:Rajasthan Corona Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले आए, कुल एक्टिव केस 213
प्रदेश में कुल 7 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लग चुकी है. 4 करोड़ 39 लाख 20 हजार 940 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. वहीं 2 करोड़ 66 लाख 68 हजार 145 लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है. प्रदेश की 10 फीसदी आबादी ऐसी है जिसे अभी भी वैक्सीन की पहली डोज लगनी है.