राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : ठंडा बासी खाना खाने से एक ही परिवार के 10 लाेग बीमार - 10 people fell ill in Jaipur

जयपुर के रेनवाल में मंगलवार को बासी खाने खाने के कारण एक ही परिवार के 10 लोग बीमार हो गए. जिसके कारण उन्हें उल्टी, दस्त और पेटदर्द की शिकायत होने लगी. सभी बीमार लोगों को रेनवाल सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, 10 people sick due to stale food
ठंडा बासी खाना खाने से एक ही परिवार के 10 लाेग बीमार

By

Published : Mar 30, 2021, 5:11 PM IST

जयपुर.जिले के रेनवाल तहसील के डूंगरीकला गांव में ठंडा बासी खाना खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार हो गए. जानकारी के अनुसार गोपाल लाल गुर्जर के परिवार में होली को शाम चावल-मोठ बनाए गए थे. दूसरे दिन उसी चावल मोठ को खाने से परिवार के कुल 10 सदस्यों को उल्टी, दस्त और पेटदर्द की शिकायत होने लगी.

जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर निजी वाहनों से सभी मरीजों को रेनवाल सीएचसी लाया गया. चिकित्सा टीम ने मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया. अब सभी मरीज स्वस्थ है. ठंडा-बासी खाना खाने से डूंगरीकला के सुनील कुमार गुर्जर, संतोष देवी, गोपाल लाल, महावीर प्रसाद, माना देवी, कमलेश कुमार, ग्यारसी देवी, मंजू देवी, प्रभुदयाल और राजकुमार 15 शामिल है.

पढ़ें-जयपुर : राजस्थान दिवस पर पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का स्वागत, लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां

वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ. आरपी सेपट ने बताया कि मौसम परिवर्तन के साथ अब तापमान में बढ़ातरी होने लगी है. ऐसे में ठंडा-बासी खाना से परहेज करना चाहिए. संतुलित आहार के साथ पेय पदार्थ का अधिक सेवन करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details