राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कन्नौज : ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी भीषण आग, 10 लोगों की मौत, जयपुर आ रही थी बस - कन्नौज में सड़क हादसा

उत्तरप्रदेश के कन्नौज जिले में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादस में ट्रक से टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी. जिसमें 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बस में काफी लोग घायल हो गए. यह बस फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी.

kannuj accident, kannauj latest news, कन्नौज समाचार, कन्नौज में बस में लगी आग, Bus fire in Kannauj
यूपी के कन्नौज में हुए भीषण हादसे में 10 लोगों की हो गई मौत

By

Published : Jan 11, 2020, 5:24 AM IST

Updated : Jan 11, 2020, 5:49 AM IST

कन्नौज/जयपुर. यूपी के कन्नौज जिले में जीटी रोड हाईवे पर ग्राम घिलोय के निकट एक प्राइवेट बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. बस और ट्रक की भिड़ंत से हुए हादसे के बाद बस में आग लग गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं राहत बचाव का कार्य जारी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए राहत कार्य के निर्देश डीएम समेत बड़े अफसरों को दिए हैं. मौके पर आईजी जोन कानपुर और कमिश्नर ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.

यूपी के कन्नौज में हुए भीषण हादसे में 10 लोगों की हो गई मौत

कन्नौज के जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार ने बताया कि बस पूरी तरह से जल गई है. यह निर्धारित करना मुश्किल है कि कितने यात्री बस के अंदर फंस गए थे. हमने यात्रियों की सूची मांगी है. संख्या प्राप्त करने के बाद हम हताहतों की संख्या का पता लगाने में सक्षम होंगे.

कन्नौज के छिबरामऊ जीटी रोड पर ट्रक से टक्कर के बाद स्लीपर बस में आग लग गई, जिससे वह धूं-धूं कर जल गई. करीब 12-15 यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई. घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. बस में करीब 60-70 सवारियां होने का अनुमान है. वहीं यह बस फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी. वहीं इस बस में सवार घायलों में से एक व्यक्ति जयपुर का बताया जा रहा है.

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और जीटी रोड पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. वहीं दर्जनों वाहन जाम में फंसे हुए रहे. वाहनों की लंबी कतारें लग गई. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हैं.

मृतक के परिजनों को 2 लाख की मदद

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायल को 50 हजार रुपए मदद देने की बात कही है. आईजी जोन कानपुर ने 10 लोगों के मौत की पुष्टि की है.

Last Updated : Jan 11, 2020, 5:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details