कन्नौज/जयपुर. यूपी के कन्नौज जिले में जीटी रोड हाईवे पर ग्राम घिलोय के निकट एक प्राइवेट बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. बस और ट्रक की भिड़ंत से हुए हादसे के बाद बस में आग लग गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं राहत बचाव का कार्य जारी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए राहत कार्य के निर्देश डीएम समेत बड़े अफसरों को दिए हैं. मौके पर आईजी जोन कानपुर और कमिश्नर ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.
कन्नौज के जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार ने बताया कि बस पूरी तरह से जल गई है. यह निर्धारित करना मुश्किल है कि कितने यात्री बस के अंदर फंस गए थे. हमने यात्रियों की सूची मांगी है. संख्या प्राप्त करने के बाद हम हताहतों की संख्या का पता लगाने में सक्षम होंगे.
कन्नौज के छिबरामऊ जीटी रोड पर ट्रक से टक्कर के बाद स्लीपर बस में आग लग गई, जिससे वह धूं-धूं कर जल गई. करीब 12-15 यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई. घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. बस में करीब 60-70 सवारियां होने का अनुमान है. वहीं यह बस फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी. वहीं इस बस में सवार घायलों में से एक व्यक्ति जयपुर का बताया जा रहा है.