जयपुर.जिले में 21 पंचायत समितियों के प्रधानों के लिए शनिवार को लॉटरी निकाली गई. इसमें एससी के लिए 4 सीटें आरक्षित की गई हैं. यह सीटें मोजमाबाद, माधोराजपुरा, किशनगढ़ रेनवाल और जोबनेर है. इनमें से किशनगढ़, रेनवाल और मोजमाबाद को एससी महिला के लिए आरक्षित किया गया है.
जयपुर जिले में 21 में से 10 सीटों पर महिलाएं होंगी प्रधान पढ़ें-धौलपुर: पंचायत चुनाव के टिकट के लिए विधायक के आवास पर लगा जमावड़ा
एसटी के लिए तीन सीटें आरक्षित
प्रधानों के लिए निकाली गई लॉटरी में एसटी के लिए 3 सीटें आरक्षित की गई है. पंचायत समितियां तूंगा, आंधी और जालसू सीट पर प्रधान एसटी का होगा और इनमें से तूंगा सीट एसटी महिला के लिए आरक्षित की गई है.
ओबीसी के लिए तीन सीटें आरक्षित
21 प्रधानों की सीट में से 3 सीटें ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित की गई है. इनमें पावटा, शाहपुरा और झोटवाड़ा पंचायत समिति शामिल है. इनमें से भी पावटा में महिला ओबीसी की प्रधान होगी.
पढ़ें- पंचायत चुनाव: M-2 EVM पहुंचीं, बैलेट पेपर की भी तैयारी
जनरल की 6 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित
सामान्य की 11 सीटों में से 6 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. इनमें कोटपूतली, विराटनगर, बस्सी, सांगानेर गोविंदगढ़ और चाकसू महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. इसके अलावा दूदू, फागी, आमेर, जमवारामगढ़, सांभर लेक आरक्षित वर्ग के लिए आरक्षित हुई है.
21 पंचायत समितियों के प्रधानों के लिए एससी के लिए चार, एसटी के लिए तीन और ओबीसी के लिए 3 सीटें आरक्षित की गई है. 11 सीटें सामान्य वर्ग की रहेगी. इन 21 में से 10 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है.