राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

10 किलो वजन और 5 फीट लंबी छिपकली देख दहशत में आए लोग, बेहद जहरीली होती है ये, देखिए VIDEO - lizard

राजधानी के कटारा हिल्स स्थित मकान नंबर C-27 में 5 फीट 10 किलो वजनी छिपकली निकलने से हड़कंप मच गया. कड़ी मशक्कत के बाद सर्प विशेषज्ञ शाहिद अली की मदद से उसे पकड़ा गया.

10 किलो वजन और 5 फीट लंबी छिपकली देख दहशत में आए लोग

By

Published : Jul 17, 2019, 1:12 PM IST

भोपाल.कटरा हिल्स इलाके में 10 किलो वजनी और 5 फीट लंबी छिपकली निकली, जिसे देख हर कोई डर गया. वहीं इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. छिपकली के निकलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इस छिपकली को मॉनिटर लिजार्ड स्नेक कहते हैं, जो बेहद जहरीली होती है.

10 किलो वजन और 5 फीट लंबी छिपकली देख दहशत में आए लोग

जानकारों के अनुसार अगर इस छिपकली ने किसी को काट लिया होता, तो उसका बचना मुश्किल होता. हालांकि जिस घर से वह निकली थी, उस परिवार ने समय रहते उसे नगर निगम को सूचना दी, जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ शाहिद अली की मदद से उसे पकड़ लिया गया और एक डिब्बे में बंद कर दिया गया है.

कटारा हिल्स के सी-27 प्राइट सिटी में मॉनिटर लिजार्ड स्नेक पहली बार पायी गयी है. विशेषज्ञ शाहिद अली ने मौके पर पहुंचकर नगर निगम के अमले के साथ छिपकली को पकड़ने में सफलता हासिल की. बारिश के मौसम में क्षेत्र में आए दिन कीड़े-मकोड़े और इस तरह के जीव निकलने लगते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details