राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एनएफएसए लाभार्थियों को जून में 10 किलो गेहूं देगी गहलोत सरकार, रसद विभाग के कर्मचारियों के वैक्सीनेशन के भी निर्देश जारी

प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने 24 मई तक के लिए टोटल लॉकडाउन लगाया है. प्रदेश में जारी टोटल लॉकडाउन की वजह से लोगों का व्यवसाय एक बार फिर से चौपट हो गया है. इस बीच लोगों को खाने-पीने की किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके लिए राज्य सरकार ने जून माह में जरूरतमंद व्यक्ति को प्रति व्यक्ति 10 किलो गेहूं देने का फैसला किया है. यह गेहूं एनएफएसए के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को दिया जाएगा.

distribution of wheat under NFSA, corona vaccination of logistics department employees
एनएफएसए लाभार्थियों को जून में 10 किलो गेहूं देगी गहलोत सरकार

By

Published : May 13, 2021, 9:36 AM IST

जयपुर. एनएफएसए लाभार्थियों को जून माह में प्रति व्यक्ति 10 किलो गेहूं का वितरण किया जाएगा. यह जानकारी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने दी. खाद्य सचिव बुधवार को आयोजित वीडियो कान्फ्रेस के दौरान 11 जिलों के रसद अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रसद विभाग से जुड़े कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के भी निर्देश दिए गए.

एनएफएसए लाभार्थियों को जून में 10 किलो गेहूं देगी गहलोत सरकार

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत् आवंटित गेहूँ का शीघ्र उठाव किया जाना सुनिश्चित करें. एनएफएसए के लाभार्थियों को जून माह में प्रति व्यक्ति 10 किलो गेहूँ का वितरण एक साथ किया जायेगा, जिसमें एनएफएसए के तहत 5 किलो एवं पीएमजीकेवाई के तहत् आवंटित 5 किलो गेहूँ जरूरतमंदों को निःशुल्क दिया जाएगा. नवीन जैन ने मई माह में झुझुंनू , सिरोही और बूंदी जिले द्वारा 82 प्रतिशत से अधिक गेहूं का वितरण किये जाने पर खुशी जाहिर की.

पढ़ें-राज्य वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर निकाल रहे हैं, बेहतर होता ये केंद्र सरकार करती: अशोक गहलोत

झुझुंनू , सिरोही, बूंदी, टोंक सहित अन्य 11 जिलों ने राज्य स्तर की तुलना में जून माह के लिए आवंटित गेहूँ के उठाव कार्य में राज्य स्तर की तुलना में बेहतरीन कार्य किया है. साथ ही हमें कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उचित मूल्य की दुकान पर भी राशन सामग्री वितरण के समय सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क पहनने एवं सैनेटाइजर के उपयोग के बारे में विशेष सावधानी रखना होगी.

वैक्सीनेशन के लिए विशेष प्रयास करें-

शासन सचिव ने कहा कि रसद सेवाओं को कोरोना काल में सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए कार्मिकों को वैक्सीन लगवाये जाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं. उन्होंने उचित मूल्य दुकानदारों, रसद विभाग के कार्मिकों, पेट्रोल पम्प एवं गैस एजेन्सी पर कार्य करने वाले लोगों एवं भारतीय खाद्य निगम तथा खरीद से जुडे़ कार्मिकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए. सूची में दर्ज कार्मिकों को वैक्सीन की उप्लब्धता के आधार पर वैक्सीन लगवाये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए. वीडियों कॉन्फ्रेंस में राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नि. लि. के प्रबन्ध निदेशक विजयपाल सिंह, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त अनिल कुमार अग्रवाल, उपायुक्त प्रथम राकेश गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details