जयपुर.देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है, वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के बीच 25 मई से देशभर में डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन भी शुरू हो गया है. लेकिन फ्लाइट संचालन शुरू होने के बाद भी जयपुर एयरपोर्ट पर सुधार नहीं देखा जा रहा है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन को 1 महीने से ज्यादा समय हो चुका हैं. वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर से 24 फ्लाइट में से मात्र 14 फ्लाइट संचालित हुई हैं.
जयपुर एयरपोर्ट से शनिवार को 10 प्लाइटेंं हुई रद्द जबकि 10 फ्लाइट का संचालन निरस्त करना पड़ा हैं, वहीं सर्वाधिक फ्लाइट स्पाइसजेट एयरलाइंस ने रद्द की है. बता दें कि शनिवार को स्पाइसजेट एयरलाइंस ने अपनी 6 फ्लाइट को रद्द किया है. इसके अलावा दूसरी सबसे ज्यादा फ्लाइट रद्द इंडिगो कर रही है. इंडिगो को भी शनिवार को 2 फ्लाइट का संचालन रद्द करना पड़ा. इसके साथ ही एयर एशिया ने भी 1 फ्लाइट रद्द की हैं.
पढ़ें:जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई जारी, अबतक 17,782 वाहन जब्त
बता दें कि यात्री भार की कमी की वजह से फ्लाइट कम संख्या में संचालित हो रही हैं. इसके साथ ही एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा फ्लाइट रद्द करने पर यात्रियों को फोन पर सूचना नहीं दी जाती हैं. जबकि नियमानुसार फ्लाइट रद्द करने से पहले यात्रियों के फोन पर मैसेज के जरिए सूचना देनी होती है. ऐसे में एयरलाइंस कंपनियां डीजीसीए के नियमों का उल्लंघन कर रही हैं.
बता दें कि जब जयपुर एयरपोर्ट से 25 मई को फ्लाइट का संचालन दोबारा से शुरू हुआ था , तब जयपुर एयरपोर्ट के पहले शेड्यूल में स्पाइसजेट की उदयपुर ,अमृतसर, जालंधर और सूरत की फ्लाइट संचालित होनी थी. लेकिन 25 मई से 27 जून हो चुका हैं. लेकिन इन चार शहरों के लिए एक बार भी हवाई सेवा शुरू नहीं हो पाई हैं. जिससे इन शहर जाने वाले यात्रियों को अभी भी जयपुर एयरपोर्ट से हवाई सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है, और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.
जयपुर एयरपोर्ट से शनिवार को यह फ्लाइट हुई रद्द..
- स्पाइसजेट की सुबह 5:45 बजे सूरत जाने वाली फ्लाइट
- स्पाइस जेट की दोपहर 3:15 बजे हैदराबाद जाने वाली फ्लाइ
- स्पाइसजेट की सुबह 11:15 बजे अमृतसर की फ्लाइट
- स्पाइसजेट की सुबह 7:20 बजे जालंधर जाने वाली फ्लाइट
- स्पाइसजेट की सुबह 9:45 बजे उदयपुर की फ्लाइट
- स्पाइसजेट की वाराणसी की फ्लाइट एचजी 2752
- एयर एशिया की सुबह 9:15 बजे बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट
- एयर एशिया की पुणे की फ्लाइट 15-1427
- इंडिगो की बंगलुरु की फ्लाइट 6e-498
- इंडिगो की बेंगलुरु की 6e- 839