जयपुर. आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है, लेकिन पंजाब किसान आंदोलन के कारण 10 स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द किया गया है. डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ रेल सेवा का मार्ग परिवर्तित किया गया है.
बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेल सेवा को आंशिक रद्द किया गया है. रेल सेवाएं रद्द होने से यात्रियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. उत्तर- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के मुताबिक किसान आंदोलन के कारण 10 त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है.
रद्द रेल सेवाएं...
- गाड़ी संख्या 02422 जम्मूतवी-अजमेर 21 अक्टूबर को रद्द
- गाड़ी संख्या 02421 अजमेर-जम्मूतवी 22 अक्टूबर को रद्द
- गाड़ी संख्या 04888 बाड़मेर-ऋषिकेश 21 अक्टूबर को रद्द
- गाड़ी संख्या 04887 ऋषिकेश-बाड़मेर 22 अक्टूबर को रद्द
- गाड़ी संख्या 04519 दिल्ली-बठिंडा 21 और 22 अक्टूबर को रद्द
- गाड़ी संख्या 04520 बठिंडा-दिल्ली 21 और 22 अक्टूबर को रद्द
- गाड़ी संख्या 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को रद्द
- गाड़ी संख्या 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर 21 और 22 अक्टूबर को रद्द
- गाड़ी संख्या 09613 अजमेर-अमृतसर 21 अक्टूबर को रद्द
- गाड़ी संख्या 09612 अमृतसर-अजमेर 22 अक्टूबर को रद्द
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं...
गाड़ी संख्या 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक, भिवानी, हिसार, सादुलपुर, हनुमानगढ़ से होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़, सादुलपुर, हिसार, भिवानी, रोहतक होकर संचालित होगी.
आंशिक रद्द रेल सेवाएं...
गाड़ी संख्या 00901 बांद्रा-टर्मिनस जम्मूतवी पार्सल स्पेशल रेल सेवा अंबाला कैंट स्टेशन तक संचालित होगी. यानी यह रेल सेवा अंबाला कैंट जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 00902 जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेल सेवा जम्मू तवी के स्थान पर अंबाला कैंट स्टेशन से प्रस्थान करेगी. यानी यह रेल सेवा जम्मूतवी अंबाला कैंट स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.