राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Swadesh Darshan Yatra: आईआरसीटीसी 22 जून से कराएगा दक्षिण भारत की सैर, 10 दिन में पूरी होगी यात्रा

भारतीय रेलवे की ओर से लोगों की मांग को देखते हुए धार्मिक स्थलों की यात्राएं करवाई जा रही है. रामायण यात्रा के बाद अभी रेलवे की ओर से स्वदेश दर्शन यात्रा शुरू की जा रही है. आईआरसीटीसी की ओर से 22 जून से 10 दिवसीय दक्षिण भारत की स्वदेश दर्शन यात्रा (10 days Swadesh Darshan Yatra) की शुरुआत की जा रही है. ट्रेन सीकर से रवाना होगी.

Swadesh Darshan Yatra
22 जून से दक्षिण भारत स्वदेश दर्शन यात्रा

By

Published : May 21, 2022, 7:45 AM IST

जयपुर.भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं की अपार मांग को ध्यान में रखते हुए जून माह में 10 दिन की रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुपति और मल्लिकार्जुन की दक्षिण भारत यात्रा स्पेशल ट्रेन (10 days Swadesh Darshan Yatra) चलाने का निर्णय किया है. 22 जून से 1 जुलाई तक यात्रा करवाई जाएगी. आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक (पर्यटन) योगेंद्र सिंह गुर्जर ने ये जानकारी दी.

उनके मुताबिक स्वदेश दर्शन यात्रा की स्पेशल ट्रेन 22 जून को सीकर स्टेशन से सुबह रवाना होकर वाया जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा से यात्रियों को लेते हुए जाएगी. 9 रात और 10 दिन के इस पैकेज में यात्रियों को रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुपति और मल्लिकार्जुन घुमाया जायेगा. इस यात्रा में मल्लिकार्जुन और रामेश्वरम दो प्रमुख ज्योतिर्लिंग शामिल हैं. ट्रेन संबंधी संपूर्ण जानकारी Whatsapp नम्बर 8595930997, 901094705 और 9001094705 से प्राप्त किया जा सकता है.

आईआरसीटीसी 22 जून से कराएगा दक्षिण भारत की सैर

पढ़ें-भारत गौरव ट्रेन 21 जून से होगी संचालित...श्रीराम के जीवन से जुड़े स्थलों के होंगे दर्शन, नेपाल तक करेगी यात्रा

क्या मिलेगी सुविधा:इस यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, धर्मशाला सब कुछ शामिल होगा. स्टेशन से धर्मशाला पहुंचाने और स्टेशन से धर्मशाला तक बस से लाने और ले जाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी (IRCTC Swadesh Darshan Yatra) की ओर से ही होगी. इसके अलावा आईआरसीटीसी एक अनुभवी टूर मैनेजर भी यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए साथ में भेजेगी. इस ट्रैन का किराया 17,370 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है.

कहां होगी बुकिंग: यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय काउंटर पर भी (Booking in Swadesh Darshan Yatra) बुकिंग करवा सकते हैं. ट्रेन के प्रत्येक कोच में एक सिक्योरिटी गार्ड और कोच मैनेजर तैनात रहेगा. यात्री इस यात्रा के बदले एलटीसी क्लेम (LTC Claim for Swadesh Darshan Yatra) कर सकते हैं, जिसके लिए रेलवे यात्रा खत्म होने के बाद सर्टिफिकेट जारी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details