जयपुर.मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि जयपुर की सुजानगढ़, चूरू और राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में नामांकन के चौथे दिन 10 उम्मीदवारों ने 10 नाम निर्देशन पत्र (नॉमिनेशन) दाखिल किए हैं. इन सहित अब तक 16 उम्मीदवारों की ओर से 17 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं.
इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आगामी दिनों में सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन पत्र (नोमिनेशन) स्वीकार नहीं किए जाएंगे. जिसपर 30 मार्च को नामांकन करने का अंतिम दिन होगा.
पढ़ें:पटवारियों का आंदोलन जारी, राजस्थान पटवार संघ ने कहा- सरकार हठधर्मिता पर उतरी इसलिए आगे नहीं बढ़ पा रही वार्ता
उन्होंने बताया कि प्राप्त सभी नामांकन पत्रों की 31 मार्च को संवीक्षा की जाएगी. जबकि 3 अप्रैल तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे. इसके साथ ही 17 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. जबकि मतगणना 2 मई को करवाई जाएगी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 23 मार्च से नामांकन पत्र भरने का कार्य प्रारंभ हो गया था. पहले दिन किसी भी आवेदक ने किसी भी विधानसभा क्षेत्र से कोई नामांकन नहीं किया था. दूसरे दिन सुजानगढ़ के लिए केवल 1 आवेदन प्राप्त हुआ. तीसरे दिन 5 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए. इसके अलावा चौथे दिन शुक्रवार को तीनों विधानसभाओं की ओर से 10 उम्मीदवारों ने 10 नामांकन दाखिल किए.