चाकसू (जयपुर). कस्बे में गुरुवार की रात को होटल पर खाना खा रहे एक युवक पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया. इस वारदात में 2 युवक गंभीर घायल हो गए थे, जिसमें शुक्रवार को एक युवक ने SMS अस्पताल जयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे युवक का इलाज जारी है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
एडिशनल DCP भरतलाल मीणा ने बताया कि आरोपियों ने कस्बे के एक होटल पर खाना खा रहे चाकसू निवासी कालू नागोरी पर हमला किया गया. इस दौरान बीच बचाव करने आए होटल मालिक के पुत्र काजिम खान भी गंभीर घायल हो गया, जिनको चाकसू से जयपुर रेफर कर दिया. वहीं शुक्रवार को इलाज के दौरान युवक काजिम की मौत (Youth died in attack in Chaksu) हो गई और गंभीर घायल कालू नागौरी का इलाज अभी जारी है. पुलिस के मुताबिक मृतक काजिम खान मूल रूप से बिहार के गया का निवासी है, जो चाकसू कस्बे में अपने पिता के साथ नॉनवेज की होटल चलाता था.