जयपुर.राजधानी के स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाने में ट्रू-कॉलर के नाम पर 1 लाख रुपए की ठगी करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. ठगों ने ट्रू-कॉलर पर नाम ठीक करने का झांसा देकर पीड़ित के खाते से 1 लाख चुरा लिए. पीड़ित ने गूगल से ट्रू-कॉलर का कस्टमर केयर का नंबर निकाला और उस पर कॉल करके ठगी का शिकार हो गया.
पीड़ित गजेंद्र सिंह ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ट्रू-कॉलर पर उनके नाम की जगह किसी अन्य व्यक्ति का नाम दिखता है. उसे ही सही करने के लिए उन्होंने गूगल पर ट्रू-कॉलर के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया. इसके बाद परिवादी ने गूगल पर सर्च किए गए नंबर पर संपर्क किया. जिसके बाद उसे ट्रू-कॉलर पर अपना नाम ठीक करने के लिए 10 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए कहा गया.
ये पढ़ें: ISSF शूटिंग वर्ल्डकपः जयपुर की अपूर्वी ने गोल्ड और दिव्यांश ने कांस्य पर साधा निशाना