राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मूंग और मूंगफली की 1 लाख 99 हजार 283 मीट्रिक टन की खरीद - जयपुर खबर

जयपुर में मंगलवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 दिसंबर तक 1 लाख 1 हजार 765 किसानों से 1 लाख 99 हजार 283 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद हो चुकी है. इसका मूल्य 1231.50 करोड़ है.

मूंग और मूंगफली की खरीद, tonnes of groundnut Purchased
मूंग और मूंगफली की खरीद

By

Published : Dec 24, 2019, 11:28 PM IST

जयपुर. राज्य में मूंग और मूंगफली की खरीद की जा रही है. जिसके चलते 23 दिसंबर तक 1 लाख 1 हजार 765 किसानों से 1 लाख 99 हजार 283 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद हो चुकी है. इसका मूल्य 1231.50 करोड़ है. यह जानकारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी है.

उदयलाल आंजना ने कहा कि जहां-जहां आवश्यकता है, वहाँ-वहाँ किसानों के हित में और खरीद केंद्र खोले जा रहे हैं. किसानों को शीघ्र भुगतान हो इसके लिए वेयर हाउस, ई रिसिप्ट सेवा शुरू की गई है. यह पहली बार हुआ है कि किसान की ओर से उपज बेचान करने 4 दिन के भीतर ही भुगतान सीधे उसके खाते में हो रहा है. उन्होंने बताया कि 79 हजार 986 किसानों को 967 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है.

मूंग और मूंगफली की 1 लाख 99 हजार 283 मीट्रिक टन हुई खरीद

पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: नगर निगम की लापरवाही के कारण अव्यवस्थाओं का शिकार हुआ भीतरिया कुंड

मूंग के लिए 1 लाख 32 हजार 174 किसानों और मूंगफली के लिए 1 लाख 21 हजार 184 किसानों ने अपनी उपज बेचने के लिए बायोमेट्रिक पद्धति से ऑनलाइन पंजीयन कराया है. इसमें से मूंग के लिए 95 हजार 228 और मूंगफली के लिए 59 हजार 132 किसानों को तारीख आवंटित की जा चुकी है.

23 दिसंबर तक 95 हजार 228 किसानों से 781.10 करोड रुपए का 1 लाख 10 हजार 794 मीट्रिक टन और 59 हजार 132 किसानों से 450.41 करोड़ रुपए मूल्य की 88 हजार 489 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीदी की जा चुकी है. विभाग के अनुसार खरीद के लिए बारदाने की पूरी उपलब्धता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details